भीम आर्मी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद पर देवबंद में हमला, फायरिंग में बाल-बाल बचे

Webdunia
बुधवार, 28 जून 2023 (18:11 IST)
Chandrashekhar Azad Attack : भीम आर्मी प्रमुख और आजाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर बुधवार दोपहर यहां 3 बजे कार सवार सशस्त्र हमलावरों ने जानलेवा हमला किया हालांकि वे बाल-बाल बच गए।
 
पुलिस के मुताबिक एक गोली चंद्रशेखर की कमर को छूती हुई निकल गई जिससे शरीर से कुछ खून की बूंदें निकलीं और वह जगह काली पड़ गई। चंद्रशेखर के साथ कार में उनकी बगल में बैठे डॉ. बृजपाल सिंह के हाथ में भी गोली लगने का अंदेशा है। डॉक्टर एक्सरे के बाद बता पाएंगे कि उनके हाथ में जख्म गोली लगने से हुआ अथवा कार की खिडकी के गोली लगने से टूटे शीशे के लगने का है।
 
दोनो घायलों को देवबंद सीएचसी लाया गया, जहां सीएचसी प्रभारी डॉ. अजय त्यागी और चीफ फार्मेसिस्ट पूरण सिंह रांघड ने उनका प्राथमिक उपचार किया। चंद्रशेखर को ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है। चंद्रशेखर ने अस्पताल में बताया कि उनसे करवट नहीं ली जा रही है। वे स्ट्रेचर पर पेट के बल लेटे हुए थे। थोड़ी देर बाद एम्बुलेस से चंद्रशेखर को सहारनपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया।
 
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि सीएमओ डॉ. संजीव मांगलिक के मुताबिक चंद्रशेखर पूरी तरह से खतरे से बाहर है और होश में भी है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा मामले को देख रहे हैं। पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी है।
 
चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला होने की सूचना पर देवबंद सीएचसी पर भी सैकड़ों लोग की भीड़ जमा हो गई। एसपी देहात सागर जैन, पुलिस इंस्पेक्टर एचएन सिंह भारी पुलिस बल के साथ सीएचसी पर मौजूद थे। चंद्रशेखर और उनके साथी बृजपाल का उपचार सीएचसी प्रभारी डॉ. अजय त्यागी और मुख्य फार्मेसिस्ट पूरण सिंह रांघड ने किया।
 
चंद्रशेखर बुधवार दोपहर देवबंद में गांधी कॉलोनी में अजय कुमार एडवोकेट की माता सुषमा के तीजे परिजनों को शोक व्यक्त करने आए थे। उनके काफिले में केवल दो गाड़ियां थीं। जैसी ही वे गांधी कॉलोनी से निकलकर सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे पर आए तो एसडीएम कोर्ट और मुजफ्फरनगर चुंगी के बीच कार सवार हमलावरों ने अपनी गाड़ी चंद्रशेखर की गाड़ी के बराबर में लगाकर उन पर सिल्वर कलर की दो पिस्टलों से कम से कम चार गोलियां चलाई गईं। 
 
हमला करते ही कार सवार हमलावर मुजफ्फरनगर की ओर भाग गए। चंद्रशेखर के साथियों ने पुलिस को हमलावरों की कार का हुलिया और नंबर बताया। पुलिस जांच में जुटी है। डीएम ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए जानकारी जुटाने में लगी है।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजाद पर हमले के आलोक में ट्वीट किया कि सहारनपुर के देवबंद में आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद पर सत्ता संरक्षित अपराधियों के द्वारा जानलेवा हमला घोर निंदनीय एवं कायरतापूर्ण कृत्य है। भाजपा राज में जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं, तो आम जनता का क्या होगा। उप्र में जंगलराज। 
 
सपा के वरिष्‍ठ नेता शिवपाल यादव ने कहा कि चंद्रशेखर पर हुआ जानलेवा हमला प्रदेश के खोखले हो चुके कानून व्यवस्था के लिए एक खतरा है। जाग जाओ सरकार। Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: इस्तीफा देंगे एकनाथ शिंदे, आज हो सकता है नए महाराष्‍ट्र CM के नाम का ऐलान

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

अगला लेख