यूपी में 'पोस्टर वार': शेर पर सवार आदित्यनाथ, बाकी सब गधे पर

Webdunia
सोमवार, 9 मई 2016 (13:09 IST)
यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस और भाजपा के बीच जमकर पोस्टर वार हो रहा है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सिंघम अवतार वाले पोस्टर के जवाब में भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ का पोस्टर लगाया है। पोस्टर में शेर पर बैठे भाजपा सांसद को नायक के रूप में पेश किया गया है, जबकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेताओं को गधे पर सवार दिखाया गया है।
 
अखिलेश के अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती, राहुल गांधी और असदउद्दीन ओवैसी को गधे पर बैठा दिखाया गया। पोस्टर के ऊपर 'संकल्प 2017 अबकी बार योगी सरकार' लिखा हुआ है। मोर्चे के सदस्यों ने इस पोस्टर को गोरखपुर शहर में कई जगह लगाया है।
 
पोस्टर के बाईं ओर सबसे ऊपर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य की तस्वीर भी नजर आ रही है। उसके नीचे उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती को गधे की सवारी करते हुए दिखाया गया है। ताज घोटाले का स्लोगन देकर उन्हें भ्रष्ट बताने की कोशिश पोस्टर में की गई है। पोस्टर में प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को 'मुल्ला भ्रष्टाचारी' की संज्ञा दी गई है। वहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को देश को बांटने वाला और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को मुसलमानों को गुमराह करने वाले की संज्ञा से नवाजा गया है।
 
उल्लेखनीय है कि 17 अप्रैल को इलाहाबाद में एक पोस्टर में उत्तरप्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद को महाभारत के अर्जुन के तौर पर पेश किया गया था। इसमें वह रथ पर सवार थे और अर्जुन की तरह योद्धा नजर आ रहे थे। हालांकि, इसकी जानकारी जैसे ही पार्टी के बड़े नेताओं को हुई पोस्टर को हटा दिया गया था।

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

प्रधानमंत्री मोदी बोले- माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

आराध्‍य चतुर्वेदी ने 12वीं CBSE परीक्षा में हासिल किए 94.8% अंक

अगला लेख