बच्चों के अश्लील वीडियो बनाता था अमेरिकी, हैदराबाद से गिरफ्तार

Webdunia
बुधवार, 18 जनवरी 2017 (15:12 IST)
तेलंगाना सीआईडी ने हैदराबाद की एक मल्‍टी नेशनल कंपनी में काम करने वाले अमेरिकी शख्‍स को चाइल्‍ड पॉर्नोग्राफी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस व्‍यक्ति की पहचान 42 वर्षीय जेम्‍स किर्क जॉन के रूप में हुई है जिसके पास से बच्‍चों की 29 हजार अश्‍लील तस्‍वीरें और वीडियो बरामद हुए हैं। वह इंटरनेट पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी को सर्कुलेट करता था।
सीआईडी आईजी सौम्‍या मिश्रा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि जेम्‍स के पास से 29 हजार से ज्‍यादा वीडियो और तस्‍वीरें जब्‍त हुई हैं। 
 
अमेरिका के न्यू जर्सी के निवासी जेम्स वर्ष 2012 से ही हैदराबाद के एक मल्‍टी नेशनल कंपनी में वाइस प्रेजिडेंट के पद पर कार्यरत है। वह यहां के माधापुर इलाके में रहता है। तीन दिन पहले ही इंटरपोल ने भारतीय पुलिस को यहां से चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के सर्कुलेट होने की जानकारी दी थी। विशेष आईपी अड्रेस के लोकेशन के आधार पर तेलंगाना सीआईडी के साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपी जोन्स के खिलाफ कार्रवाई की।
 
यह गिरफ्तारी तब हुई जब सयबर क्राइम पुलिस को एक आईपी एड्रेस की सूचना मिली थी जिसके माध्‍यम से इंटरनेट पर ढेर सारी तस्‍वीरें और वीडियो अपलोड और डाउनलोड की गई हैं। टीम ने जब इस आईपी एड्रेस को ट्रेस किया तो यह मधापुर स्थित जॉन के घर का निकला आईटी जिले सायबराबाद में था।
 
पुलिस ने जॉन के पास से एक लेपटॉप जब्‍त किया है जिसमें 29,288 बच्‍चों की अश्‍लील वीडियो और तस्‍वीरें मिली हैं। इसके अलावा एक आइफोन, एक्‍स्‍टर्नल हार्ड ड्राइव, 490 गीगाट्राइब प्रोफाइल और 24 ट्विटर अकाउंट भी मिले हैं। पूछताछ में जॉन ने माना की वो बचपन से ही इस तरह की अश्‍लील चीजें देखता आ रहा है और उसे इसकी आदत हो गई है। पुलिस ने उसके खिलाफ आईटी एक्‍ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

By election results 2024: यूपी उपचुनाव में भाजपा को भारी बढ़त, बंगाल में TMC का जलवा

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार

LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 : दलीय स्थिति

LIVE: झारखंड में भाजपा और झामुमो के बीच कांटे की टक्कर

वायनाड लोकसभा उपचुनाव : शुरुआती मतगणना में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी 35000 मतों से आगे

अगला लेख