प्रदेश में ड्रोन से डर फैलाया तो नहीं बख्शे जाएंगे, CM योगी ने दिए सख्त एक्शन के आदेश

अवनीश कुमार
रविवार, 3 अगस्त 2025 (23:34 IST)
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में ड्रोन से जुड़ी अफवाहों को लेकर उपजे तनाव पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने रविवार देर शाम अपने सरकारी आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर ड्रोन दहशत की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर उनकी संपत्ति तक जब्त की जाए। बैठक में डीजीपी राजीव कृष्ण ने जानकारी दी कि ड्रोन नीति 2023 के तहत अब तक 17 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं और 29 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि जिलों के एसपी, एसएसपी और पुलिस कमिश्नर को 96 घंटे तक किसी भी क्षेत्र को स्थायी रेड जोन घोषित करने का अधिकार दिया गया है, जिससे संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाई जा सके। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिन जनपदों में ड्रोन से दहशत फैलाने की घटनाएं सामने आई हैं, वहां विशेष सतर्कता बरती जाए। अफवाह प्रभावित क्षेत्रों में 24 घंटे पेट्रोलिंग की जाए और पैदल गश्त बढ़ाई जाए। साथ ही बीट आरक्षियों को यह जिम्मेदारी दी जाए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जनता को अफवाहों के प्रति जागरूक करें।
ALSO READ: मोदी के वाराणसी दौरे और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर क्या बोले योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने यह भी कहा कि किसी भी व्यक्ति को भीड़ द्वारा शिकार न बनने दिया जाए। यदि कहीं भीड़ एकत्र होती है तो तुरंत स्थिति पर नियंत्रण किया जाए और लोगों को समझाया जाए कि अफवाहों में न आएं, बल्कि किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।

मुख्यमंत्री ने ग्राम सुरक्षा समितियों को सक्रिय करने और उनसे लगातार संवाद बनाए रखने की बात कही, ताकि अफवाहों की जड़ तक पहुंचा जा सके। बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति जब्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
ALSO READ: CM योगी आदित्यनाथ गरजे, बहुत जी लिया पाकिस्तान, अब उसका टाइम पूरा हुआ
सीएम ने स्पष्ट किया कि यदि अफवाह के कारण किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है, तो संबंधित थाना प्रभारी से लेकर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदार माना जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Malegaon blast : मोदी, योगी का नाम लेने के लिए टॉर्चर किया, साध्वी प्रज्ञा का बड़ा खुलासा

Rahul Gandhi : राहुल गांधी को अरुण जेटली की धमकी का क्या है सच, बेटा बोला- उनका निधन तो 2019 में हो गया था

Prajwal Revanna : युवा सांसद बन बटोरी थीं सुर्खियां, 50 महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोप, ऐसे हुआ प्रज्वल रेवन्ना कांड का खुलासा

लोकसभा चुनाव में धांधली नहीं होती तो मोदी पीएम भी नहीं होते, राहुल ने सीटों का आंकड़ा भी दिया

राजनाथ की राहुल को चुनौती, फोड़ दो सबूतों का एटम बम

सभी देखें

नवीनतम

UP : भोगनीपुर में बाढ़ ने मचाई तबाही, क्योंटरा गांव जलमग्न, छतें बनीं अस्थाई घर

UP के 14 जिले बाढ़ की चपेट में, 80 हजार लोग प्रभावित, प्रशासन अलर्ट

तेजस्वी यादव के EPIC नंबर पर बवाल, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, मांगा Voter ID Card

UP : प्रयागराज में बाढ़ का कहर, मंत्री नंदी ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

आंध्रप्रदेश में बड़ा हादसा, ग्रेनाइट खदान में गिरी चट्टान, 6 प्रवासी मजदूरों की मौत

अगला लेख