उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 'मुफ्त राशन योजना' का लाभ ले रहे राशन कार्डधारकों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने साल 2020 में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के दौरान शुरू की गई इस योजना को बंद करने का निर्णय लिया है। अब प्रदेश सरकार द्वारा आवंटित राशन का कार्डधारकों को भुगतान करना होगा। जिसके तहत लाभार्थियों को गेहूं 2 रुपए तथा चावल 3 रुपए प्रति किलो की दर से दिया जाएगा।
खबरों के अनुसार, प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में राशन कार्डधारकों के लिए शुरू की गई फ्री राशन योजना अब बंद करने का फैसला किया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रदेश सरकार द्वारा आवंटित राशन का कार्डधारकों को अब भुगतान करना होगा।
जुलाई माह का राशन वितरण 25 से 31 अगस्त के बीच बांटा जाएगा जिसके तहत लाभार्थियों को गेहूं 2 रुपए तथा चावल 3 रुपए प्रति किलो की दर से दिया जाएगा।सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को भी भी इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
प्रदेश में पात्र गृहस्थी लाभार्थी यूनिट संख्या लगभग 14.97 करोड तथा अंत्योदय कार्ड धारक यूनिट संख्या लगभग 1.31 करोड़ है। हालांकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाला मुफ्त राशन सितंबर तक जारी रहेगा। गौरतलब है कि सरकार की तरफ से इस योजना को बंद करने पर 15 करोड़ लोगों पर असर पड़ेगा।