उत्तराखंड में पंत और रावत मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे

Webdunia
बुधवार, 15 मार्च 2017 (20:28 IST)
देहरादून। उत्तराखंड में मिली शानदार विजय के बाद मुख्यमंत्री पद के दावेदारों को लेकर भाजपा में चल रही अटकलों के बीच पिथौरागढ़ से विधायक प्रकाश पंत और डोइवाला से विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत इस दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं।
पार्टी विधायकों से उनकी राय लेकर संसदीय बोर्ड को अवगत कराने के लिए नियुक्त किए गए पार्टी पर्यवेक्षकों के जल्द ही दिल्ली से यहां पहुंचने की संभावनाओं को देखते हुए पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक यहां राजधानी में इकट्ठा होने लगे हैं।
 
पार्टी सूत्रों ने कहा कि उत्तराखंड के लिए नियुक्त किए गए दोनों पर्यवेक्षकों, नरेंद्र सिंह तोमर और सरोज पांडे के गुरुवार को यहां पहुंचने की संभावना है और उसके बाद किसी भी समय पार्टी विधायक दल की बैठक हो सकती है।
 
सूत्रों ने यह भी दावा किया कि 17 मार्च तक मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चल रहा धुंधलका साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा, हालांकि सरकार के मुखिया के तौर पर कई संभावित उम्मीदवारों के नाम चल रहे हैं, लेकिन इस दौड़ में सबसे आगे प्रकाश पंत और त्रिवेंद्र सिंह रावत चल रहे हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, पंत के पक्ष में सबसे बड़ी बात उनका संगठन से लंबा जुड़ाव होने के साथ ही उनका विधायी अनुभव भी है।
 
वर्ष 2000 में उत्तराखंड के निर्माण के बाद अंतरिम विधानसभा के पहले अध्यक्ष रहे पंत ने बाद में आई भाजपा सरकारों में पर्यटन, संस्कृति और संसदीय कार्य जैसे मंत्रालयों का भी जिम्मा संभाला। डोइवाला से विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत भी राष्ट्रीय स्वयं संघ से लंबे जुड़ाव, मंत्री पद के दायित्व को संभालने की क्षमता और केंद्रीय नेताओं से नजदीकी के चलते मुख्यमंत्री पद की दौड़ में आगे चल रहे हैं।
 
चौबटटखाल से विधायक सतपाल महाराज भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बताए जा रहे हैं लेकिन केवल दो साल पहले ही पार्टी में शामिल होने के कारण उन्हें सूबे की कमान सौंपे जाने के आसार कम दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा, चार पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बने हुए हैं। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

BJP में 75 की उम्र में Retirement का नियम नहीं, PM मोदी पर संजय राउत के बयान पर क्यों भड़के बावनकुले

जंग की आहट, ईरान की मिसाइलों के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप का हवा का शैतान B-2 बॉम्बर तैयार

लोकसभा में बुधवार को वक्फ बिल पर मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा, जानिए क्या है सदन की संख्या से लेकर सियासत तक समीकरण?

आलीशान कोठी को बना दिया पोर्न स्‍टूडियो, काली फिल्‍म में आती थी खूबसूरत मॉडल्‍स, एक घंटे में 5 लाख कमाई

97 लाख Whatsapp अकाउंट्‍स पर लगाया बैन, जानिए मेटा ने क्यों उठाया यह कदम, आपका खाता तो नहीं हुआ बंद

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: वक्फ ने तो संसद भवन की जमीन पर भी दावा किया था, किरण रिजिजू का विपक्ष पर निशाना

क्या सुनीता विलियम्स को मिलेगा भारत रत्न, तृणमूल कांग्रेस सांसद की राज्यसभा में मांग

पाकिस्तानी सैनिक भारतीय सीमा में घुसे, मिला करारा जवाब, 5 शत्रु सैनिक जख्‍मी

क्‍या होता है Waqf, क्‍यों ये बिल ला रही मोदी सरकार, क्‍यों मुस्‍लिम कर रहे विरोध, जानिए Waqf Bill की पूरी कहानी?

वक्फ संशोधन बिल से क्यों नाराज हैं मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड?

अगला लेख