उत्तराखंड में राजनीतिक हलचल तेज, कल देहरादून में भाजपा विधायक दल की बैठक

Webdunia
सोमवार, 8 मार्च 2021 (22:48 IST)
नई दिल्ली। उत्तराखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है। राज्य के मुख्मयंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। दूसरी तरफ उत्तराखंड विधायक दल की बठक मंगलवार को देहरादून में होने जा रही है।

राज्य के सभी भाजपा विधायकों को कल देहरादून में रहने के लिए कहा गया है। खबरों के मुताबिक अगर त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाया जाता है तो ऐसे में नए मुख्यमंत्री की दौड़ में अजय भट्ट और सतपाल महाराज का नाम सबसे आगे चल रहा है। उत्तराखंड से जुड़ी सियासी हलचल का हर अपडेट- 
 

01:12 AM, 9th Mar
बैठक की औपचारिक घोषणा नहीं : उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की बढ़ती अटकलों के बीच प्रदेश भाजपा ने सोमवार को कहा कि मंगलवार को यहां पार्टी विधायक दल की कोई भी बैठक होने की औपचारिक घोषणा नहीं की गयी है। प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने पीटीआई-भाषा से कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है उसके हिसाब से कल यहां पार्टी विधायक दल की किसी भी बैठक की अब तक औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन जब उनसे यह सवाल किया गया कि जैसा कि राजनीतिक मोर्चे पर अचानक बदलते घटनाक्रम से संकेत मिल रहे हैं, उसके हिसाब से उत्तराखंड में कोई बड़ा बदलाव तो नहीं होने जा रहा है, तो उन्होंने कहा, ‘देखते हैं।' 

10:51 PM, 8th Mar
जेपी नड्डा के घर से निकलने के बाद सीएम रावत ने अपने घर पर सभी पत्रकारों को बुलाया है।

10:51 PM, 8th Mar
सोमवार की रात को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री दिल्ली स्थित बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। इससे पूर्व त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अनिल बलूनी से मुलाकात की। 

10:51 PM, 8th Mar
उत्तराखंड में तेज हुई राजनीतिक हलचल के बारे में पूछे जाने पर नैनिताल से भाजपा के सांसद अजय भट्ट ने कहा कि कोई तकलीफ नहीं है, सब सामान्य है। अल ईज वेल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के बीच सोमवार को मुलाकात हुई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

उत्तर प्रदेश में घर में घुसकर मां और बेटी की हत्या

LIVE: देश के कई इलाकों में दिखा चांद, आज मनाई जाएगी ईद

Eid ul Fitr 2025 : चांद का हुआ दीदार, देशभर में आज मनाई जाएगी ईद

उज्जैन में विक्रमादित्य के नाम से स्थापित हो न्याय से जुड़ी राष्ट्रीय संस्था : मोहन यादव

पाकिस्तानी सेना के ड्रोन हमलों में 12 आतंकी ढेर

अगला लेख