जहां कल तक खुशियां थीं, अब पसरा है मातम...

Webdunia
सोमवार, 23 नवंबर 2015 (19:59 IST)
भारतीय वायुसेना का जवान अर्जुन चिब और उनकी पत्नी वंदना चिब, जिनका पांच दिन पहले यानी 18 नवंबर, 2015 को ही विवाह हुआ था। दोनों ही अपने जीवन की नई शुरुआत के लिए मां वैष्णोदेवी से आशीर्वाद लेने जा रहे थे, मगर नियति को कुछ और ही मंजूर था
जब वंदना पति के साथ अपने मेहंदी से सजे हाथों और दिल में उमंग लिए घर से माता के दरबार के लिए निकली होगी, तब किसी को नाममात्र का अंदेशा भी नहीं होगा कि यह अर्जुन और वंदना की अंतिम यात्रा होगी। जब यह दर्दनाक खबर परिजनों तक पहुंची तो पूरे इलाके में मातम पसर गया।

जम्मू शहर के बाहरी हिस्से के घो मनासा इलाके में रहने वाले छिब परिवार के लिए एकलौते पुत्र की शादी के बाद खुशियां भरा माहौल गमगीन हो गया जब नवविवाहित दंपति सहित इस परिवार के तीन लोग कटरा में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए। इस हादसे में कुल सात लोगों की जान गई।
 
इस परिवार को यह रत्ती भर भी उम्मीद नहीं थी कि उनके इकलौते पुत्र अर्जुन सिंह छिब (22) की वंदना (22) के साथ 18 नवंबर को हुई शादी की खुशियां इतनी सीमित होंगी। इस नवविवाहित दंपति और उनके एक अन्य रिश्तेदार ने इस हादसे में जान गंवा दी। इस हादसे में उनके रिश्तेदार महेश की भी मौत हो गई।
 
एक करीबी रिश्तेदार प्रीतम सिंह ने बताया कि दोनों (अर्जुन एवं वंदना) की शादी 18 नवंबर को हुई थी। परिवार ने 19 नवंबर को भव्य रिसेप्शन दिया था क्योंकि यह उनका एकमात्र पुत्र था। आज सुबह नवविवाहित दंपति माता वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए गया था। अर्जुन भारतीय वायुसेना में काम करता था। इस परिवार में अभी तक शादी के लिए आए कई मेहमान टिके हुए थे। परिवार को इस हेलीकॉप्टर हादसे की खबर टेलीविजन से पता चली। इसके बाद उन्हें पुलिस का फोन आया जिसमें सूचित किया गया कि उनका पुत्र एवं उसकी पत्नी तथा रिश्तेदार हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए हैं।
 
गौरतलब है कि सोमवार दोपहर कटरा में वैष्णोदेवी श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में महिला पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि दुर्घटना के कारणों की अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि बाज से टकराने के कारण यह हादसा हुआ। 
 
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल और वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड के चेयरमैन एनएन वोहरा ने हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए सभी लोगों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपए का मुआवजा और इंश्योरेंस कवर देने का ऐलान किया है।
(भाषा/एजेंसियां)
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया