‘वरदा’ने चेन्नई में जाम किए विमानों के पहिए

Webdunia
मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (00:40 IST)
चेन्नई-नई दिल्ली। चेन्नई और तमिलनाडु के दूसरे हिस्सों में दो दशक में आए सबसे जोरदार चक्रवाती तूफान ‘वरदा’ के कारण आज सुबह नोटम जारी किया गया और चेन्नई हवाईअड्डे पर न तो कोई विमान उतरा और न ही यहां से किसी विमान ने उड़ान भरी।
चेन्नई और राज्य के दूसरे हिस्सों में जोरदार चक्रवाती हवाओं और खराब दृश्यता के बाद आज सुबह विमानपत्तन  के अधिकारियों को नोटम जारी किया गया है। राज्य में सामान्य जनजीवन पर बड़ा असर पड़ा है। नोटम एक नोटिस होता है, जो विमानन प्राधिकरण को जारी किया जाता है।
 
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने आज रात करीब नौ बजे चेन्नई हवाईअड्डे पर हालात की समीक्षा की नोटम को आज रात 11 बजे तक बढ़ाने का फैसला किया। चक्रवाती तूफान वरदा के कारण चेन्नई और तमिलनाडु के अन्य तटीय इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते रेल एवं विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं।
 
हवाईअड्डा अधिकारियों के मुताबिक तेज हवाओं और कम दृश्यता के कारण हवाईअड्डे पर आने वाली कम से कम 25 उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन कर उन्हें हैदराबाद और बेंगलुरु हवाईअड्डे पर उतारा गया। इनमें विदेशों से आने वाले कुछ विमान भी शामिल रहे। विमानपत्तन से जाने वाली करीब 25 उड़ानों में देरी हुई।
 
दिल्ली में एएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘फिलहाल चेन्नई हवाईअड्डे पर संचालन निलंबित है। रनवे को कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन हमने तेज हवाओं की वजह से राडार बंद कर दिए हैं। एटीसी परिसर में बिजली आपूर्ति का भी मुद्दा है, जिसे स्थानीय अधिकारी दुरस्त करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन हमने दूसरे सभी उपाय कर रखे हैं।’उन्होंने कहा, ‘हालात को देखते हुए विमानन सेवाओं ने भी अपनी उड़ान के कार्यक्रम को नहीं रखा है।’ 
 
इस बीच निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने कहा कि जिन यात्रियों के विमानों को दूसरे हवाईअड्डों पर उतरना पड़ा, उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के बंदोबस्त किए गए हैं। इंडिगो ने यात्रियों को 12 से 13 दिसंबर के बीच खराब मौसम के कारण चेन्नई आने वाली और यहां से उड़ान भरने वाली उड़ानों का किराया वापसी की पेशकश की है। 
 
अधिकारियों ने बताया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आपात प्रबंधन दल को तैयार रखा गया है। एयर इंडिया ने कहा कि उसने आज और कल चेन्नई से संचालित अपनी सभी उड़ानों के लिए टिकट निरस्त कराने के शुल्क में छूट देने का फैसला किया है। (भाषा)
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

जर्मन मीडिया को भारतीय मुसलमान प्रिय हैं, जर्मन मुसलमान अप्रिय

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस

अगला लेख