वसुंधरा बोलीं, मिलेगा प्रचंड बहुमत, फिर बनेगी सरकार

Webdunia
शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017 (15:59 IST)
जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उनसे कहा कि वर्ष 2018 में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलेगा तथा पार्टी राज्य और देश में फिर से सरकार बनाएगी।
 
उन्होंने कहा कि इन दोनों चुनावों में प्रचंड जीत हासिल करने के लिए हमारे कार्यकर्ताओं को अभी तक कमर कसनी होगी और जी-तोड़ मेहनत करना होगा। वसुंधरा ने गुरुवार को बूंदी में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही।
 
उन्होंने कहा कि वे 'आपका जिला आपकी सरकार कार्यक्रम' के माध्यम से जिलों में जाकर स्थानीय लोगों के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं से भी फीडबैक ले रही हैं ताकि जमीनी स्तर पर हो रहे विकास कार्यों की पड़ताल की जा सके।
 
मुख्यमंत्री ने बूंदी जिले के मंडल अध्यक्षों से अपने-अपने मंडल से संबंधित कामकाज की स्थिति जानी और मंडल क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। वसुंधरा ने सरकार की योजनाओं, विकास कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने को कहा। उन्होंने मोर्चा के अध्यक्षों से भी प्रगति रिपोर्ट मांगी। इसके अलावा सांसद, विधायकों और प्रधानों से भी फीडबैक लिया।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता बूथ स्तर पर प्रयास कर ज्यादा से ज्यादा नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़ें। भाजपा कार्यकर्ता आधारित संगठन है। संगठनरूपी शरीर में कार्यकर्ता प्राणवायु का काम करते हैं इसलिए कार्यकर्ताओं की राय को महत्व दिया जाए और उनके सुझावों और सलाह को अमल में लाया जाए। (भाषा)
Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

Kerala में भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Fresh COVID wave : लोकसभा चुनावों के बीच Coronavirus को लेकर आई डरावनी खबर, KP.1, KP.2 वैरिएंट के मरीज मिलने से हड़कंप

मालीवाल मामले पर बोले LG, केजरीवाल की चुप्पी का राज क्या है?

सिंहस्थ के लिए मंत्रिमंडल समिति का होगा गठन, नमामि क्षिप्रा और इंदौर-उज्जैन फोरलेन का काम शुरु करने के CM ने दिए निर्देश

मनीष सिसोदिया को फिर लगा झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

अगला लेख