कांग्रेस आगामी लोकसभा, मेघालय आदिवासी परिषद चुनाव के लिए तैयार : विंसेंट पाला

Webdunia
गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 (22:52 IST)
Meghalaya Politics : कांग्रेस की मेघालय इकाई के अध्यक्ष विंसेंट एच पाला ने गुरुवार को कहा कि पार्टी अगले साल होने वाले लोकसभा और मेघालय आदिवासी परिषद के चुनावों के लिए तैयार है। पाला ने कहा, हम आदिवासी परिषद चुनाव के लिए तैयार हैं, चाहे वह फरवरी में हों या किसी भी समय हों। यह राज्य सरकार पर निर्भर करेगा।
 
पाला ने कहा कि जहां तक खासी हिल्स स्वायत्त जिला परिषद और जैंतिया हिल्स स्वायत्त जिला परिषद के चुनावों के लिए उम्मीदवारों का सवाल है, पार्टी अपनी सिफारिशें भेजने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सभी ब्लॉक समितियों को पत्र भी लिखेगी।
 
उन्होंने कहा, यह प्रक्रिया अगले सोमवार से शुरू होगी। प्रक्रिया वास्तव में नवंबर में शुरू होती है और सूची दिसंबर में आएगी और चुनाव घोषित होने के बाद हम उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे।

मेघालय कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि खासी-जयंतिया हिल्स और गारो हिल्स दोनों क्षेत्रों के कई नेताओं ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त करते हुए पार्टी से संपर्क किया है।
 
उन्होंने कहा कि ऐसे विधायक भी हैं, जो आगामी स्वायत्त जिला परिषद (एडीसी) चुनावों के टिकट के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा, जब तक नियम विधायकों को (एडीसी चुनाव) लड़ने की अनुमति देते हैं, तब तक पार्टी को इस पर कोई आपत्ति नहीं है।
 
उन्होंने कहा, जब प्रक्रिया दिसंबर तक पूरी हो जाएगी तभी हमें पता चलेगा कि हम (एडीसी चुनावों के लिए) कितने उम्मीदवार मैदान में उतारेंगे।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

कनाडाई खुफिया एजेंसी का दावा- भारत कर रहा है हमारे चुनावों में हस्तक्षेप

एमपी में प्रदूषण के स्‍तर में 140 प्रतिशत इजाफा, जहर से हो रहा फैफड़ों और सांस का कबाड़ा, महिलाएं सबसे ज्‍यादा टारगेट पर

अप्रैल में 15 छुट्टियां, जा‍निए कब कहां बंद रहेंगे बैंक?

पंजाब सरकार का 2.36 लाख करोड़ का बजट पेश, मादक पदार्थ की समस्या से निपटने पर ध्यान केंद्रित

राजशाही की मांग से हिला नेपाल, योगी आदित्यनाथ का क्या है कनेक्शन?

अगला लेख