शशिकला के खेमे के विधायक बोले, हम स्‍वतंत्र हैं...

Webdunia
शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017 (18:30 IST)
चेन्नई। अन्नाद्रमुक की महासचिव वीके शशिकला के खेमे के विधायकों ने मीडिया में आ रहीं खबरों और पनीरसेल्वम खेमे के उन आरोपों को शुक्रवार को खारिज किया कि उन्हें यहां के निकट एक रिसॉर्ट में 'निरुद्ध' करके रखा गया है। इन विधायकों ने कहा कि वे स्वतंत्र हैं। 
कावुनडंपालयम से विधायक एवं पनीरसेल्वम के समर्थक वीसी अरकुट्टी ने आरोप लगाया था कि विधायकों को हिरासत में रखा गया है और उन तक पहुंचा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि विधायक हिरासत में हैं। उन तक पहुंचा नहीं जा सकता। वे जनता द्वारा चुने गए विधायक हैं इसलिए उन्हें रिहा करो। उन्हें जाने दो और जनता से मिलने दो, हालांकि शशिकला खेमे के विधायकों ने इन आरोपों को खारिज किया है।
 
शशिकला समर्थक एनडी वेनकडेचलम ने कहा कि हम स्वतंत्र हैं। हम राज्यपाल के बुलावे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हम बच्चे नहीं हैं कि हमें बंधक बनाकर रखा जाए या हमें अगवा किया जाए, जैसी कि खबरें मीडिया में आ रही हैं। 
 
कट्टूमन्नारकोली से विधायक एन. मुरुगुमारन ने कहा कि वे अपनी इच्छा से यहां के निकट एक रिसॉर्ट में रह रहे हैं और यहां का खर्च खुद ही वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई धमकी नहीं है, कोई अपहरण नहीं है और कोई दबाव नहीं हैं। ये सारे गढ़े गए आरोप हैं। उन्होंने कहा कि कुछ विधायक वहां रह रहे हैं और बाकी लोग अपनी पसंद के स्थानों में रह रहे हैं।
 
अधिकतर विधायकों से फोन पर बातचीत नहीं हो पाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने गैर जरूरी फोन कॉल्स से बचने के लिए अपना मोबाइल बंद किया है। गुदियाथम से विधायक जयंती पद्मनाभन और पूर्व मंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता बी. वालारमथी ने भी पनीरसेल्वम खेमे के आरोपों को खारिज किया है। (भाषा)

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

2 करोड़ की कार से रईसजाने ने ली 2 होनहार इंजीनियरों की जान, निबंध लिख मिली जमानत, लोग बोले ये कैसा न्याय?

संजय राउत का बड़ा आरोप, निर्वाचन आयोग भाजपा की विस्तारित शाखा

संस्कृत से कैसे विकास के पथ पर आगे बढ़ सकता है भारत, चुनाव में क्यों नहीं होती इस पर बात?

सोशल मीडिया बना जान का दुश्‍मन, ट्रोलिंग ने ले ली मां की जान, वजह थी ये घटना?

पीएम मोदी का दावा, 5वें चरण में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त

अगला लेख