व्यापमं घोटाला : एसटीएफ अधिकारियों को धमकी

Webdunia
शुक्रवार, 3 जुलाई 2015 (12:05 IST)
भोपाल। हाई प्रोफाइल व्यापमं घोटाले की जांच कर रहे एसटीएफ के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने दावा किया है कि उन्हें गिरोह में शामिल कथित रूप से कुछ प्रभावशाली लोगों से धमकियां मिली हैं।
 
एसआईटी के प्रमुख न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) चंद्रेश भूषण ने कहा कि एसटीएफ के शीर्ष अधिकारियों ने मुझसे 'हम देख लेंगे' जैसी कुछ धमकियां मिलने संबंधी शिकायत की है। मैंने उनकी शिकायतों को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के पास भेज दिया है जो इस घोटाले की जांच की निगरानी कर रही है।
 
अधिकारियों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि घोटाले के मुख्य जांचकर्ताओं ने राज्य के एसटीएफ के सहायक पुलिस महानिरीक्षक आशीष खरे और पुलिस उप अधीक्षक डी एस बघेल ने सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग करते हुए कहा है कि प्रभावशाली लोग उनके पीछे पड़े है, जिनके खिलाफ वे अभियोग चला रहे हैं।
 
खरे ने शिकायत संबंधी विस्तृत जानकारी नहीं देते हुए कहा कि हमने अपनी शिकायत एसआईटी को करीब एक पखवाड़ा पहले बता दी थी। एसआईटी इस पर कार्रवाई करेगा। सूत्रों के अनुसार दोनों अधिकारियों ने व्यापम घोटाले के संबंध में 15 से अधिक आरोप पत्र दायर किए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि इस घोटाले के 25 आरोपियों एवं गवाहों की मौत हो गई है। ऐसे में यह शिकायत काफी मायने रखती है। (भाषा)
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया