व्यापमं घोटाला, एक और आरोपी की मौत

Webdunia
शुक्रवार, 8 मई 2015 (13:13 IST)
भोपाल। व्यापमं घोटाले का एक मुख्य आरोपी छत्तीसगढ़ में कांकेर जिले के एक लॉज में रहस्यमय स्थिति में मृत मिला।
 
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि विजय सिंह का शव 28 अप्रैल को मिला। वह मध्यप्रदेश के रीवा जिले का रहने वाला था और शाजापुर जिला जेल में बतौर फार्मासिस्ट तैनात था।

इस मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसटीएफ) ने व्यापमं घोटाले से जुड़े 3 मामलों में उसे गिरफ्तार किया था तब से वह निलंबित था। सिंह को बाद में एक मामले में छोड़ दिया गया। उसे इस साल फरवरी में जमानत पर रिहा किया गया था और एसटीएफ ने 17 अप्रैल को तलब किया था।

सिंह की मौत के साथ ही व्यापमं घोटाले में रहस्यमय स्थिति में मरने वाले आरोपियों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। उनमें मध्यप्रदेश के राज्यपाल के बेटे शैलेष यादव भी शामिल हैं।

कांकेर के थाना प्रभारी दीनबंधु उइके ने कहा कि हमें कांकेर के एक लॉज के एक कमरे में सिंह का शव मिला। मामले की जांच हो रही है और हमें इस संबंध में उसके परिवार के सदस्यों का बयान दर्ज करना है। हालांकि सिंह के भाई ने अपने भाई की रहस्यमय मौत की जांच की मांग की है।

सिंह के शिक्षक भाई अभय सिंह ने इलाहाबाद के समीप उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित शंकरगढ़ से कहा कि विजय सिंह का शव 28 अप्रैल को कांकेर के एक लॉज में मिला। कमरे से कोई जहरीला पदार्थ नहीं मिला, ऐसे में संदेह पैदा होता है कि यह रहस्यमय मौत है।

अभय ने दावा किया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके शरीर में जहर मिला जबकि पुलिस को लॉज में उसके कमरे से कोई ऐसी सामग्री या सुसाइड नोट नहीं मिला। अपने भाई की रहस्यमय मौत की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए अभय ने कहा कि वे इसकी सीबीआई जांच की मांग करते हैं।

उन्होंने कहा कि पिछली बार मैंने 16 अप्रैल को बातचीत की थी और उस वक्त वह रायुपर स्टेशन पर था। बाद में उसने भोपाल में अपने वकील को फोन कर बताया कि वह 1-2 घंटे में पहुंचेगा लेकिन वह वहां कभी नहीं पहुंचा तथा तब से उसका मोबाइल नंबर बंद रहा और उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया।

लॉज के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि विजय पहली बार 24 अप्रैल को और दूसरी बाद 27 अप्रैल को वहां पहुंचा था और उसने यह कहते हुए कर्मचारियों से जल्दी जगाने को कहा था कि उसे भोपाल जाने वाली ट्रेन पकड़नी थी।

अभय ने कहा कि लेकिन 28 अप्रैल को जब उसने सुबह में दरवाजा नहीं खोला तब लॉज के कर्मचारियों ने पुलिस को खबर दी। (भाषा)
 
 

 
Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

कोवैक्सीन पर उठ रहे सवाल पर BHU के साइंटिस्ट प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे के जवाब

स्वाति मालीवाल पिटाई कांड से बढ़ी केजरीवाल की मुश्किल, भाजपा ने मांगा जवाब

live : 30 हजारी कोर्ट पहुंचीं स्वाति मालीवाल, बिभव कुमार NCW का दूसरा नोटिस

सौतेली बहन ने की दो मासूम बहनों की हत्या!

राजगढ़ में EVM को लेकर दिग्विजय सिंह पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, 6 विधानसभा क्षेत्रों की SLU लौटने को लेकर उठाए सवाल