योगी सरकार को खुश करना चाहते थे, पद भी गंवाया

अवनीश कुमार
बुधवार, 17 जनवरी 2018 (09:57 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कुछ दिन पूर्व हज हाउस को भगवा रंग से रंगने को लेकर विवाद इतना बड़ा हो गया था कि उत्तर प्रदेश सरकार को क्या विपक्ष और क्या संस्थाएं सभी को सिर्फ जवाब ही देना पड़ रहा था और आखरी में सरकार को अपने कदम पीछे करते हुए हज हाउस का रंग पुनः बदलना पड़ा था। इस मामले में हज सचिव आरपी सिंह पर भी गाज गाज गिरी है। 
 
सरकार की किरकिरी होता देख हज हाउस के तत्कालीन सचिव आरपी सिंह ने ठेकेदार के ऊपर सारा आरोप डालते हुए मामला दबाने का प्रयास किया था लेकिन सरकार की किरकिरी करा चुके हज हाउस के सचिव को भी रंग के साथ खिलवाड़ करने का हर्जाना भरना पड़ा है और उन्हें मंगलवार देर शाम उनके पद से हटा दिया गया। उनके स्थान पर सहायक निदेशक विनीत श्रीवास्तव को हज समिति का नया सचिव बनाया गया है।
 
प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ मोनिका एस गर्ग ने मंगलवार को इसके औपचारिक आदेश जारी कर दिए। बताते चलें कि अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय में संयुक्त निदेशक पद पर तैनात आरपी सिंह राज्य हज समिति के सचिव का भी अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे।
 
पिछले दिनों राज्य हज समिति के दफ्तर की चहारदीवारी भगवा रंग में रंगवाने के कारण वे चर्चा में आए थे। जब यह मामला मीडिया की सुर्खियां बना तो उलमाओं ने भी इसका जबरदस्त विरोध किया। इस विरोध के कारण सरकार ने तत्काल हस्तक्षेप कर हज समिति की चहारदीवारी से भगवा रंग हटाकर उसे हल्के पीले रंग में रंगवा दिया। इसी को देखते हुए सरकार ने पहले सचिव आरपी सिंह का स्पष्टीकरण मांगा लेकिन, जवाब आने से पहले ही आरपी सिंह को इस पद से हटा दिया गया।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

किसानों को धोखा देने से किसी का भला नहीं होगा : निर्मला सीतारमण

छत्तीसगढ़ में डेढ़ महीने में 325 से अधिक नक्सली मारे गए : विष्णु देव साय

फिर बोले सीओ अनुज चौधरी, अगर मैं गलत था तो उन्हें कोर्ट जाना चाहिए था

राणा सांगा विवाद पर अखिलेश यादव का यू टर्न, BJP पर बरसे, बयान देने वाले रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

देश में UPI पेमेंट नहीं हो रहे, लोगों को डिजिटल भुगतान में परेशानी, सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी

अगला लेख