दिल्ली में भारी बारिश से कई इलाकों में भरा पानी, गड्ढे में गिरने से ऑटो चालक की मौत

Webdunia
शनिवार, 1 जुलाई 2023 (01:45 IST)
Heavy rain in Delhi : दिल्ली में शुक्रवार को भारी बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया और यातायात बाधित हो गया। इसी दौरान एक गड्ढे में गिरने से ऑटो चालक की मौत हो गई। बारिश का पानी दिल्ली सचिवालय परिसर में भी घुस गया।

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक उपयोगकर्ता द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में कुछ लोगों को हाथों में जूते लेकर दिल्ली सचिवालय में टखने तक पानी से गुजरते हुए देखा गया। दिल्ली की यातायात पुलिस ने ट्विटर के जरिए लोगों को जलभराव वाले मार्गों के बारे में जानकारी दी और उनसे तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने का आग्रह किया।
 
दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में सड़क पर पानी से भरे एक गड्ढे में गिरने से एक ऑटोरिक्शा चालक की मौत हो गई। यातायात पुलिस के मुताबिक, नजफगढ़ के फिरनी रोड पर जलभराव और ढांसा स्टैंड के पास एक बस के खराब होने से यातायात प्रभावित हुआ।
 
भारत दर्शन पार्क ट्रैफिक सिग्नल के पास एक बस के खराब होने के कारण राजौरी गार्डन से पंजाबी बाग की ओर जाने वाले मार्ग पर भी यातायात प्रभावित हुआ और यात्रियों को इस मार्ग से बचने की सलाह दी गई। बाद में बस को वहां से हटा दिया गया।
 
जलभराव से साउथ एक्सटेंशन, सराय काले खां, लाजपत नगर, आईटीओ, हर्ष विहार, मध्य और बाहरी दिल्ली के कुछ हिस्सों, महरौली-बदरपुर रोड के अलावा गीता कॉलोनी और अक्षरधाम मंदिर के बीच यातायात प्रभावित हुआ।
 
वहीं उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में एक ऑटोरिक्शा चालक की शुक्रवार को बारिश के पानी से भरे हुए गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक ऑटोरिक्शा दुर्घटनावश गड्ढे में गिर गया था। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान नंदनगरी निवासी अजीत शर्मा (51) के रूप में हुई है।
 
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जॉय तिर्की ने कहा कि अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे एक पीसीआर कॉल मिली कि वजीराबाद रोड के पास सर्विस रोड के पास एक व्यक्ति गड्ढे में डूब रहा है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास खोदे गए उस गड्ढे में बारिश का पानी भर गया था।
 
जॉय तिर्की ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि व्यक्ति को गड्ढे की गहराई का एहसास नहीं हुआ और उसने उस पर गाड़ी चलाने की कोशिश की और दुर्घटनावश वह उसमें डूब गया। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि ऑटोरिक्शा गड्ढे में फंसा हुआ पाया गया और चालक का शव वाहन के अगले पहिए में फंसा हुआ पाया गया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Dharali : क्या है कल्पकेदार शिव मंदिर की कहानी, धराली आपदा में फिर धरती में समाया, कितना पुराना, लोगों में क्यों अनहोनी का डर

सेविंग अकाउंट्‍स में नॉमिनी के दावा निपटान के लिए RBI उठाने जा रहा यह बड़ा कदम

रेल यात्रियों के लिए सिर्फ 45 पैसे में बीमा, ऐसे मिलेगा 10 लाख रुपए तक का लाभ

सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा पर लॉरेंस गैंग ने की फायरिंग, दिवंगत सिंगर की मां बोलीं- हमारी आत्मा पर जख्म है...

WhatsApp का नया सुरक्षा फीचर, अनजान ग्रुप में जोड़ने पर करेगा आगाह

सभी देखें

नवीनतम

डोनाल्ड ट्रंप ने किस देश पर लगाया कितना टैरिफ, भारत पर सबसे ज्यादा

गजब की खूबसूरत हैं पुतिन की 'सीक्रेट बेटी', युद्ध का ‍करती है विरोध, पिता से करती हैं नफरत

संसद में गतिरोध बरकरार, सरकार का एसआईआर पर चर्चा से इनकार

Donald Trump Tariffs : डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर ठोका 50 फीसदी टैरिफ

UP : किशोरी का हुआ दुष्कर्म, पीड़िता ने बच्ची को दिया जन्म, गिरफ्तार आरोपी का होगा डीएनए टेस्‍ट

अगला लेख