बेंगलुरु में 4 मंजिला बिल्डिंग से गिरी पानी की टंकी, 3 लोगों की मौत

Webdunia
गुरुवार, 3 अगस्त 2023 (17:14 IST)
3 people died due to water tank collapse : कर्नाटक के बेंगलुरु में शिवाजीनगर बस स्टैंड के निकट 4 मंजिला एक इमारत से पानी की टंकी गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई।घटना बुधवार रात लगभग साढ़े दस बजे उस समय हुई, जब कुछ लोग सड़क किनारे एक खाद्य विक्रेता के पास खड़े थे।पुलिस ने घटना के संबंध में लापरवाही के कारण मौत के तहत मामला दर्ज किया है।
 
पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान अरुल (40), कोटा नागेश्वर राव (32) और करण थापा (32) के रूप में की गई है।
 
पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार रात लगभग साढ़े दस बजे उस समय हुई, जब कुछ लोग सड़क किनारे एक खाद्य विक्रेता के पास खड़े थे। उसने बताया कि अचानक इमारत से पानी की टंकी खाद्य विक्रेता और उसके ग्राहकों पर गिर गई।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में विक्रेता और उसके तीन ग्राहक घायल हो गए। विक्रेता हालांकि मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि तीन घायलों को निकटवर्ती एक अस्पताल ले जाया गया जहां अरुल और कोटा नागेश्वर राव को मृत घोषित कर दिया गया।
 
उन्होंने बताया कि गुरुवार को इलाज के दौरान करण की भी मौत हो गई। बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त (पूर्व) भीमाशंकर एस गुलेद ने कहा, हमने घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए (लापरवाही के कारण मौत) के तहत मामला दर्ज किया है और इस सिलसिले में जांच जारी है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

क्या दिल्ली में फाइनल हो गया महाराष्ट्र के CM का नाम, आज सस्पेंस हो जाएगा खत्म

Adani को लेकर खरगे ने मोदी पर साधा निशाना, बोले- देश की छवि खराब कर रहे हैं प्रधानमंत्री

संभल हिंसा : SP बोले अपने नेताओं के चक्कर में भविष्य बरबाद मत करो

वैष्णोदेवी में रोपवे का विरोध हो गया हिंसक, हड़ताल और पत्थरबाजी में दर्जनभर जख्मी

अगला लेख