Weather Update : दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद आंधी का कहर, कई पेड़ उखड़े, यातायात प्रभावित

Webdunia
सोमवार, 23 मई 2022 (09:09 IST)
दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना हो गया है। पिछले 2 दिन से बारिश होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। इसके अलावा तेज हवाएं भी चल रही हैं और कई हिस्सों में सड़कों पर पेड़ भी गिरे पड़े हैं। खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ है। 24 और 25 मई को भी मौसम के ऐसा ही रहने की संभावना है। इसे देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

खबरों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की सुबह से ही गरज और चमक के साथ बारिश हो रही है। इसके अलावा तेज हवाएं भी चल रही हैं और कई हिस्सों में सड़कों पर पेड़ भी गिरे पड़े हैं। दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी से लोग काफी परेशान थे।

रोजाना बढ़ रहे तापमान से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था, हालांकि इसी बीच पिछले 2 दिन से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। हवाओं के साथ रुक-रुककर हो रही बारिश से गर्मी से राहत मिली है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 2 घंटे के दौरान दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में 50 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और धूलभरी आंधी चलने की संभावना जताई है।

24 मई को भी मौसम के ऐसा ही रहने की संभावना है, जिसके लिए अलर्ट जारी हुआ है। वहीं नोएडा में भी सोमवार और मंगलवार को गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश का असर विमान सेवाओं पर भी पड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट के मुताबिक, खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ है।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Heatwave In India: भीषण गर्मी से झुलस रहा उत्तर भारत, पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Indore: मुकदमा खारिज किए जाने से नाखुश वादी ने न्यायाधीश की ओर जूतों की माला फेंकी

क्या मोदी सरकार 3.0 में रविवार के दिन छुट्‍टी नहीं रहेगी?

MP Weather : भट्टी की तरह तपे MP के शहर, पारा 48 के पार, बिना आंच के तली पूरियां, हीट वेव का अलर्ट

Heatwave In India : भीषण गर्मी की चपेट में उत्तर भारत, राजस्थान-‍हरियाणा में पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Lok Sabha Elections 2024 : चुनाव प्रचार के बाद PM मोदी 2 दिन कहां रहेंगे ध्यान में लीन?

अगला लेख