अटलजी की तस्वीर के अनावरण से ममता सरकार ने बनाई दूरी, राज्यपाल जगदीप धनखड़ आहत

Webdunia
बुधवार, 25 दिसंबर 2019 (19:14 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बुधवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95 वीं जयंती पर राजभवन में उनकी तस्वीर के अनावरण कार्यक्रम में राज्य सरकार के किसी वरिष्ठ प्रतिनिधि के नहीं आने से वह ‘आहत’ हैं।
 
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की 3डी तस्वीर के अनावरण का विचार 27 नवंबर को आया था और कार्यक्रम के लिए एक आमंत्रण पत्र उसी दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भेजा गया था।
 
राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री शासन की प्रमुख हैं और मैंने नहीं कहा कि उन्हें ही (चित्र) अनावरण करना है। हो सकता है उनकी व्यस्तता रही हो और उनके प्रति मैं गहरा सम्मान रखता हूं। मेरी शिकायत यह नहीं है कि वह नहीं आयीं लेकिन सरकार और नौकरशाही से प्रतिनिधियों के नहीं आने से आहत हुआ हूं।
 
धनखड़ ने कहा कि संवैधानिक पद संभाल रहे लोगों के प्रति सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से बहुत परेशान करने वाला रवैया है...लगता है राज्य से कोई प्रतिनिधित्व नहीं है...ऐसे व्यक्ति के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए, जिसने लगन से देश की सेवा की है।
 
राज्यपाल ने कहा कि वह वाजपेयी जी की तस्वीर के अनावरण के लिए देश में किसी से भी संपर्क कर सकते थे और आप (मीडिया) जानते हैं कि किसी को भी कहता तो वह खुश होता क्योंकि यह सम्मान की बात होती।
 
धनखड़ ने कहा कि पश्चिम बंगाल के विधानसभाध्यक्ष और मुख्य सचिव को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन राज्य सरकार से कोई नहीं आया।
 
राज्यपाल के बयान पर प्रतिक्रिया के लिए पूछे जाने पर पश्चिम बंगाल के निकाय मामलों के और शहरी विकास मंत्री फरहाद हाकिम ने कहा कि उनके बयान को बहुत ज्यादा महत्व देने की जरूरत नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

live : दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा

भोपाल में दोपहर 1 बजे तक 40.41% वोटिंग, लकी ड्रॉ में वोटर्स ने जीती डायमंड रिंग

खूंखार बेगम ने पति को बांधकर सिगरेट से दागा, प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, पति ने बताया क्‍यों हैवान हुई पत्‍नी

लश्कर के टॉप कमांडर डार समेत जम्मू कश्मीर में 3 आतंकवादी ढेर

प्‍यार, एग्रीमेंट और दुष्‍कर्म की कहानी, गर्लफ्रेंड ने लगाया आरोप, एक एग्रीमेंट ने जेल जाने से बचा लिया

अगला लेख