उज्जैन में वन्यजीव तस्कर गिरोह गिरफ्तार, 3 करोड़ का सुनहरा उल्लू बरामद

Webdunia
मंगलवार, 21 जुलाई 2020 (23:03 IST)
उज्जैन (मप्र)। मध्यप्रदेश में उज्जैन में एसटीएफ और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में वन्य जीवों की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए इसके 6 पुरुष और 4 महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5.25 करोड़ रुपए की कीमत के 2 दुर्लभ वन्यजीव भी बरामद किए हैं।
 
विशेष कार्य बल (एसटीएफ) उज्जैन के पुलिस अधीक्षक गीतेश कुमार ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर एसटीएफ और वन विभाग के रेस्क्यू दल की संयुक्त कार्रवाई में बाइपास रोड उज्जैन पर स्थित एक होटल से वन्य जीवों की तस्करी करने वाले गिरोह से जुड़े 6 पुरुष और 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। 
 
इनके पास से अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2.25 करोड़ रुपए कीमत का एक दो मुंहा सांप (रेड सेंड बोआ) तथा 3 करोड़ रुपए कीमत वाला एक सुनहरा उल्लू (गोल्डन ईगल आऊल) बरामद किया गया है। इसके अलावा आरोपियों के पास से 2 कारें भी बरामद की गई हैं।
 
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान रेखा धरावनिया (40), रश्मि यादव (34), सुधा पांडे (34), निलिमा माली (26) करन माली (28), वैभव चौहान (22), मनोज गिरी (47), चेतन खंडेलवाल (32) सभी इन्दौर निवासी, तथा मुकेश श्रीवास्तव (44) राजगढ़ जिला धार निवासी, और राजकुमार मालवीय (25) सोनकच्छ जिला देवास के निव़ासी के तौर पर की गई है।
 
उन्होंने कहा कि दो मुंहे सांप की तस्करी दवाई बनाने के लिए की जाती है जबकि सुनहरे उल्लू की तस्करी तांत्रिक क्रियाओं के लिए की जाती है। गर्ग ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बायपास पर एक होटल में कुछ लोग वन्य जीवों को बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे हैं। उक्त सूचना पर एसटीएफ ने वन विभाग के दल को सूचित किया एवं दोनों टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरोह को दबोच लिया। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

क्या है भरतपुर रियासत के पूर्व राजपरिवार की लड़ाई, जो कोर्ट की दहलीज तक आई?

Pune Accident को लेकर राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, न्याय भी दौलत का मोहताज है

मातृशक्ति वंदन में नमो-नमो की गूंज, मोदी सरकार महिलाओं को बना रही है सशक्त

Kerala में भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Fresh COVID wave : लोकसभा चुनावों के बीच Coronavirus को लेकर आई डरावनी खबर, KP.1, KP.2 वैरिएंट के मरीज मिलने से हड़कंप

अगला लेख