Kanpur में नवजात को लेकर महिला हुई रफूचक्कर, CCTV में आई नजर

अवनीश कुमार
शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023 (23:07 IST)
कानपुर। कानपुर के थाना कल्याणपुर के अंतर्गत सीएचसी में भर्ती एक महिला के परिवार से एक अज्ञात महिला ने जान-पहचान बनाई और फिर मीठी-मीठी बातें करते हुए नवजात बच्ची को लेकर रफूचक्कर हो गई, लेकिन वहीं पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात महिला की तलाश में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार सचेंडी के छीतेपुर गांव निवासी महेश पनकी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कंपनी में नौकरी करते हैं। परिवार में पत्नी सुषमा व 2 बेटियां हैं। गुरुवार रात गर्भवती सुषमा को प्रसव पीड़ा के चलते महेश एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में सुषमा ने तीसरी बच्ची को जन्म दे दिया, जिसके चलते तत्काल जच्चा-बच्चा को बारा सिरोही सीएचसी में भर्ती कराया गया।

जहां महेश व सुषमा की मुलाकात एक महिला से हुई। वह महिला काफी देर तक बातचीत करती रही। फिर बच्ची को खिलाने के नाम पर गोद में उठा लिया और उसके बाद अचानक लापता हो गई। जब काफी देर तक महिला लौटकर नहीं आई तो महेश ने पूरी घटना की जानकारी अस्पताल प्रबंधन व पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा तो उसमें एक महिला बच्ची को गोद में उठाए बाहर जाती हुई नजर आई। तभी पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिख रही महिला की तलाश में जुट गई है।

घटना को लेकर एसीपी विकास पांडे ने बताया कि महेश कुमार व उनकी पत्नी के द्वारा थाना कल्याणपुर में सूचना दी गई है कि गुरुवार को सीएचसी कल्याणपुर में उनकी पत्नी के द्वारा एक बच्ची को जन्म दिया गया था। शुक्रवार को एक अज्ञात महिला के द्वारा उनकी बच्ची को चुरा लिया गया है।

अस्पताल पहुंचकर सीसीटीवी चेक किए गए हैं, जिसमें एक अज्ञात महिला बच्ची के साथ नजर आ रही है। सीसीटीवी में दिख रही अज्ञात महिला की तलाश की जा रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

लखनऊ पुनर्वास केंद्र में 4 बच्चों की मौत, 12 से अधिक की बिगड़ी तबीयत

अमित शाह को बड़ी राहत, सभापति धनखड़ ने खारिज किया विशेषाधिकार हनन का नोटिस

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जल्द ही होगी मौत, जेलेंस्की के बयान से सनसनी

बेडरूम में घुसे सांड और गाय, जमकर मचाया धमाल, 2 घंटे तक अलमारी में बंद रही महिला

LIVE: ट्रंप ने लगाया 25% टैरिफ, क्या हुआ शेयर बाजार में ऑटो मोबाइल कंपनियों के शेयरों का हाल?

अगला लेख