महिला सहकर्मी की हत्या, प्रबंधक गिरफ्तार

Webdunia
गुरुवार, 10 मार्च 2016 (17:14 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक निजी जीवन बीमा कंपनी के प्रबंधक को एक महिला सहकर्मी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़िता के बीच विवाहेत्तर संबंध थे।
 
आरोपी की पहचान एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की रोहिणी शाखा में प्रबंधक नवीन कुमार के तौर हुई है। नवीन ने 2 मार्च को किसी मसले को सुलझाने के बहाने पीड़िता को बुलाया और उसकी हत्या कर दी।
 
28 साल की महिला उसी शाखा में बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करती थी और रोहिणी इलाके में अपने माता-पिता के साथ रहती थी।
 
पुलिस के मुताबिक 3 मार्च को कंझावला रोड से गाड़ी से गुजर रहे 2 लोगों ने देखा कि आरोपी ने कथित तौर पर एक महिला को अपनी कार से खींचा और एक फर्श पर उसका सिर पटक दिया। दोनों राहगीरों ने 100 नंबर पर कॉल की लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंच पाती, आरोपी पीड़िता को लेकर भाग गया।
 
दोनों राहगीरों ने कार का पीछा किया और पाया कि आरोपी पीड़िता को जयपुर गोल्डन अस्पताल में भर्ती कराकर भाग चुका है। दोनों ने बाद में यह सूचना पुलिस को दी।
 
अस्पताल अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि महिला जिंदा थी और जो शख्स उसे अस्पताल लेकर आया उसने दावा किया कि वह हादसे का शिकार हुई है और यह कहकर वह गायब हो गया। इसके बाद पीड़िता को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
पुलिस ने इसके बाद हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई। 2 दिन बाद महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने सोमवार को मंगोलपुरी इलाके से नवीन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। (भाषा)
 
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?