अखिलेश के आरोप पर योगी ने वादे पूरे करने का भरोसा दिलाया

Webdunia
बुधवार, 24 मई 2017 (08:31 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झूठे वादे करने के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आरोप पर मंगलवार को कहा कि हमने जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करेंगे और सरकार इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है।
 
योगी ने यहां न्यूज 18 नेटवर्क द्वारा आयोजित 'राइजिंग उत्तरप्रदेश' कार्यक्रम में कहा कि हां, हमने उत्तरप्रदेश की जनता से वादे किए हैं तथा हम उन्हें पूरा करेंगे। सरकार इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है और प्रदेश की जनता ने भी भरोसा व्यक्त किया है।
 
उन्होंने कहा कि इतना बडा जनादेश मिलने के साथ ही जनता की हमसे बड़ी अपेक्षाएं हैं और हम उन्हें पूरा करेंगे। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की मदद से हमने राज्य के विकास का रोडमैप बनाया है, जो प्रदेश का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करेगा।
 
उन्होंने कहा कि राज्य में अब कोई विपक्ष नहीं रह गया है। सपा अंतरकलह में व्यस्त है और बसपा लगभग समाप्त हो चुकी है। वर्ष 2019 में राज्य की जनता भाजपा को पहले के मुकाबले और अधिक समर्थन देगी।
 
योगी ने कहा कि जब महिला सशक्तीकरण की बात होती है तो चाहे कोई धर्म हो, हमें 3 तलाक जैसे मुददों को लेकर चिंता जाहिर करनी चाहिए। मैं उन सभी मुसलमान महिलाओं का धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाई और लड़ाई को नए स्तर तक ले गईं।
 
गोरक्षकों के मुददे पर योगी ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और गोरक्षा के नाम पर कानून हाथ में लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर मवेशियों की तस्करी हो रही है तो लोगों को स्थानीय पुलिस को खबर करनी चाहिए।
 
इसी कार्यक्रम में योगी के सत्र से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग हमेशा कहते थे कि सपा सरकार 5 मुख्यमंत्री चला रहे हैं लेकिन अब भाजपा सरकार में 5 मुख्यमंत्री हैं। लोगों को अपने बैंक खातों में 15 लाख रुपए की भी प्रतीक्षा है। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी उपस्थित थे। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

LIVE: पीएम मोदी ने हेडगेवार और गोलवलकर को दी श्रद्धांजलि, दीक्षा भूमि भी पहुंचे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन से करेंगे जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ

विक्रम सम्वत् : प्रकृति के संरक्षण, संवर्धन और विकास का उत्सव

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

अगला लेख