काम करो वरना मतदाता कुर्सी से हटा देंगे : योगी आदित्यनाथ

Webdunia
सोमवार, 2 जुलाई 2018 (19:34 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों से काम करने की हिदायत देते हुए कहा कि काम करो वरना मतदाता कुर्सी से हटा देंगे।
 
 
योगी ने सोमवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगरीय प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र तथा स्थानीय निकाय निदेशालय के भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने नेताओं से दोटूक शब्दों में कहा कि काम करें, वरना मतदाता कुर्सी से हटा देंगे। प्रदेश की जनता कम बोलती है लेकिन जवाब जरूर देती है। काम न करने वालों को मौका आने पर बाहर का रास्ता भी दिखा देती है।
 
मुख्यमंत्री ने इस दौरान नगरीय निकाय में उत्कृष्ट काम करने वालों को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी बनने के लिए और तेजी से काम होना चाहिए। हम प्रदेश को किस नंबर पर रखना चाहते हैं, यह नगरीय निकाय की इसी टीम पर निर्भर करता है। आपने स्वच्छ सर्वेक्षण में स्थान पाने वाले नगरीय निकायों के पुरस्कार विजेताओं को भी इसी तरह ईमानदारी से काम करने की सलाह भी दी।
 
उन्होंने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में 80 लाख से ज्यादा शौचालयों का निर्माण किया गया जबकि शहरी क्षेत्रों में इनकी संख्या केवल 5 लाख है। चुने गए प्रतिनिधियों और निकायों के अधिकारियों को सुबह-शाम केवल 1 घंटा अपने क्षेत्र का निरीक्षण कराना चाहिए।
 
योगी ने कहा कि यदि हम बताकर किसी शहर में जाते हैं, तो वहां पहले से सफाई हो जाती है, लेकिन बिना बताए जाते हैं तो लगता है कि वहां महीनों से सफाई ही नहीं हुई। सभी को इसमें ध्यान रखना होगा कि उत्तरप्रदेश का वोटर बहुत समझदार है। वह बोलता कम है, पर समय पर जवाब जरूर देता है। यह हर स्तर पर लागू होता है तथा काम करने वाले पुरस्कृत होंगे और न करने वालों को दंडित भी किया जाएगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

पंजाब में फिर शुरू होगी बैलगाड़ी दौड़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान

भाजपा सांसद ने की दलाई लामा को 'भारत रत्न' देने की मांग

Motorola का सस्ता स्मार्टफोन Moto G86 Power, जानिए कितना दमदार

LIVE: शाह के जवाब से विपक्ष असंतुष्ट, खरगे ने कहा- मोदी दें जवाब

झारखंड विधानसभा का सत्र 1 अगस्त से 7 अगस्त तक

अगला लेख