योगी आदित्यनाथ ने पूछा सवाल, बदल गई दो मासूमों की जिंदगी

अवनीश कुमार
मंगलवार, 29 अगस्त 2017 (10:49 IST)
मुख्यमंत्री के सामने उसकी आंखों से उसकी बेबसी साफ झलक रही थी जिसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने समझ लिया और तुरंत वाराणसी के जिलाअधिकारी को आदेश देते हुए कहा कि इन नन्हें मुन्ने बच्चों की पढ़ाई का इंतजाम किया जाए। योगी ने वहीं पास में खड़े विधायक से कहा इन बच्चों के स्कूल जाने में लगने वाली सभी चीजों का इंतजाम कराया जाए।
 
बस क्या था मानो नन्हे-मुन्ने बच्चों की पढ़ाई को पंख लग गए और मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करते हुए जिलाधिकारी ने बच्चों का एडमिशन करा इसकी जानकारी शासन के द्वारा मुख्यमंत्री तक पहुंचा दी।
 
आइए बताते हैं वह कौन से नन्हे-मुन्ने बच्चे हैं जिनकी पढ़ाई का इंतजाम खुद मुख्यमंत्री ने कराया और कैसे इन नन्हें-मुन्नों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की मुलाकात हुई।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दूसरे दिन रविवार को पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के निरीक्षण कर रहे थे तभी हुकुलगंज निवासी तीमारदार के साथ बरामदे में बैठे 8 वर्षीय प्रिया एवं 6 वर्षीय शिवा को देख तो मुख्यमंत्री ने उन बच्चों से स्कूल जाने के बारे में जानकारी ली तो बच्चों ने कोई भी जवाब नहीं दिया और वहीं पर मौजूद बच्चों के पिता ने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए बताया की साहब बच्चे नहीं पढ़ते हैं।
 
बस क्या था बच्चों के सिर पर हाथ फिराते हुए मुख्यमंत्री ने वाराणसी के जिलाधिकारी को बच्चों का दाखिला स्कूल में कराए जाने का आदेश दे डालें और मौके पर मौजूद विधायक रवींद्र जायसवाल को भी बच्चों को निःशुल्क ड्रेस, जूता, मोजा तथा पठन पाठन की सामग्री उपलब्ध कराए जाने के लिए कहा। इसके चलते सोमवार को जैसे ही स्कूल खुले तो जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री के आदेशानुसार प्रिया एवं शिवा का दाखिला उनके घर के नजदीक के विद्यालय में करा दिया, ताकि दोनों बच्चे सुविधापूर्वक पढ़ सके।
 
वाराणसी के जिलाधिकारी ने बताया है कि मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार प्रिया एवं शिवा को शिक्षा प्राप्त करने हेतु स्कूल में दाखिला करा दिया है।
 
6 वर्षीय शिवा को एलकेजी एवं 8 वर्षीय प्रिया को यूकेजी में उनके घर के नजदीक ही तुलसी निकेतन बालिका इण्टर कॉलेज हुकुलगंज में दाखिला कराया गया है। मुख्यमंत्रीजी के निर्देशानुसार इन दोनों बच्चों को निःशुल्क ड्रेस, पुस्तक, जूता, मोजा आदि भी उपलब्ध करा दिए गए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर बड़ा खुलासा, कपड़े बदलकर फिर घटनास्थल पर पहुंचा था शूटर शिवकुमार

प्रयागराज में 5वें दिन भी छात्र आंदोलन जारी, RO/ARO परीक्षा भी साथ कराने की मांग

LIVE: दिल्ली NCR में प्रदूषण की स्थिति गंभीर, ग्रेप 3 की पाबंदियां लागू

पीएम मोदी ने देशवासियों को दीं गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं

बिहार के जमुई में पीएम मोदी, बिरसा मुंडा की जयंती पर देंगे 6640 करोड़ की सौगात

अगला लेख