गोरखपुर को मिला 29 साल बाद दूसरा मुख्यमंत्री

Webdunia
रविवार, 19 मार्च 2017 (12:27 IST)
लखनऊ। नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रूप में गोरखपुर से 29 साल बाद दूसरा मुख्यमंत्री बनाया गया है।
 
गोरखपुर से पहले मुख्यमंत्री के रूप में वीर बहादुर सिंह (33 महीने) 24 सितंबर 1985 से 24 जून 1988 तक उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। कांग्रेस हाईकमान द्वारा अचानक उन्हें हटा दिए जाने के बाद 29 साल में राजनीतिक हालात कभी ऐसे बने ही नहीं कि गोरखपुर के लोग मुख्यमंत्री की कुर्सी पाने की सोच भी सकें।
 
कांग्रेस के दौर में दलित नेता महावीर प्रसाद को वीरबहादुर सिंह का समकक्ष माना जाता था लेकिन वे मुख्यमंत्री की दौड़ में नारायणदत्त तिवारी से आगे नहीं जा सके, हालांकि बाद में वे हरियाणा के राज्यपाल बनाए गए। 
 
1991 में जब भाजपा का सुनहरा दौर आया तो कल्याण सिंह जैसे कद्दावर नेता के समकक्ष गोरखपुर या आसपास के क्षेत्र में कोई दूसरा नाम नहीं था। सपा-बसपा के दौर में मुलायम सिंह, अखिलेश और मायावती के कद का कोई नेता तक नहीं दिखा।
 
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में देश में नरेन्द्र मोदी के साथ गोरखपुर और आसपास में योगी का नाम चर्चा में आने पर गोरखपुर को मुख्यमंत्री पद के दावेदार का सपना देखने का मौका मिला और वह सुनहरी घड़ी आ ही गई। मोदी-योगी नाम लोगों की जुबान पर चढ़ने लगा। 
 
2016 में बात तब और आगे बढ़ी जब पिछले मार्च में भारतीय संत सभा ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में हुई चिंतन बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नेताओं की उपस्थिति में प्रस्ताव पारित कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मांग की कि योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाते हुए 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ा जाए।
 
उसी दौर में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने योगी को पर्याप्त महत्व देना शुरू कर दिया। बूथ सम्मेलनों में अमित शाह ने जब कहना शुरू किया कि वर्ष 2017 का विधानसभा चुनाव योगी के नेतृत्व में पूर्वांचल में लड़ा जाएगा तब लगा कि पार्टी योगी का पूरा उपयोग करेगी। चुनाव करीब आया, योगी के बारे में प्रचारित किया जाने लगा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व उन्हें महत्व नहीं दे रहा है तब एक बार गोरखपुर के बाशिंदों को मायूसी हुई।
 
पूर्वांचल में प्रचार के लिए भाजपा की ओर से 4 चेहरे तय किए गए तो उनमें योगी की बजाय कलराज मिश्र और उमा भारती की फोटो देख लोग चौंक गए। प्रचार समिति में भी योगी का नाम नहीं आया तो मान लिया गया कि भाजपा यह चुनाव योगी को किनारे रखकर ही लड़ेगी।
 
उसी बीच योगी की हिन्दू युवा वाहिनी के कुछ पदाधिकारियों ने उम्मीदवार न बनने पर बगावत कर दी। उन्होंने तर्क दिया कि योगी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनवाने के लिए वे यह सब कर रहे हैं। योगी को पार्टी नेतृत्व को समझाना पड़ा कि इस बगावत से उनका कोई लेना-देना नहीं है। संयोग से चुनाव में बागियों के सपने चकनाचूर भी हो गए। 
 
योगी के लिए वे बहुत खराब दिन थे। अचानक दूसरी तरह की सूचनाएं आने लगीं कि अमित शाह योगी के निकट संपर्क में हैं। उन्हें दिल्ली बुलाकर टिकट से लेकर प्रचार तक की रणनीति पर विमर्श कर रहे हैं। फिर सूचना आई कि भाजपा ने उन्हें स्टार प्रचारक बनाया है और उनका प्रदेशभर में तूफानी दौरा कराएगी।
 
इसके बाद एक हेलीकॉप्टर योगी के नाम ही कर दिया गया। फिर तो योगी पश्चिमी यूपी से पूर्वांचल तक रोज ही 4-4 सभाएं करने लगे। समय मिलने पर उनका रोड शो भी होता था। उसी बीच की सूचनाएं आईं कि योगी का हिन्दुत्व कार्ड रंग ला रहा है और मोदी के बाद योगी की सभाओं की सबसे ज्यादा मांग आ रही है।
 
प्रचंड बहुमत की समीक्षा में भाजपा ने माना कि यह मोदी मैजिक का तो कमाल है ही लेकिन योगी के हिन्दुत्व के एजेंडे ने भी अपना रोल अदा किया है। उसी समय से योगी मुख्यमंत्री पद के लिए मजबूत दावेदार माने जाने लगे। रेस में जितने भी नाम गिनाए जाते थे, योगी का नाम आगे-पीछे जरूर रहता था।
 
गत शुक्रवार को चारों ओर से मनोज सिन्हा के मुख्यमंत्री बनने की चर्चाओं के बीच योगी खामोशी से दिल्ली से गोरखपुर आ गए। रात में अमित शाह ने जब उनसे बात की तब पता चला कि वे तो गोरखपुर में हैं। तब शाह ने उन्हें चार्टर्ड प्लेन से शनिवार को दिल्ली बुलाया और शाम तक योगी प्रदेश के 32वें और गोरखपुर के दूसरे मुख्यमंत्री बन गए। (वार्ता)
Show comments

Rajkot Gaming Zone Fire: HC की फटकार के बाद सरकार का एक्शन, राजकोट के कमिश्नर सहित 6 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

क्यों INDIA गठबंधन बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, बताया कारण

Maruti Alto EV सस्ता और धमाकेदार मॉडल होने जा रहा है लॉन्च, जानिए क्या हो सकती है कीमत

Prajwal Revanna : सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना का पहला बयान, 31 मई को SIT के सामने आऊंगा

चक्रवाती तूफान रेमल का कहर, बंगाल में 15000 घर तबाह, 2 लोगों की मौत

इंडिगो के विमान में बम की खबर से हड़कंप, टेक ऑफ से पहले विमान खाली कराया

Rajkot Gaming Zone Fire : 3 आरोपियों को 14 दिन की हिरासत, जांच में नहीं कर रहे सहयोग

Weather Updates : देश में 17 स्थानों पर पारा 48 के पार, 3 दिन बाद इन इलाकों में मिल सकती है राहत

AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव कुमार को कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज

अखिलेश यादव के करीबी मेरठ के एसपी MLA रफीक अंसारी गिरफ्तार

अगला लेख