जो योगी ने 27 दिन में किया, अखिलेश पांच साल में नहीं कर पाए...

Webdunia
रविवार, 16 अप्रैल 2017 (07:48 IST)
लखनऊ। केंद्र और उत्तरप्रदेश सरकार के बीच ‘पॉवर फॉर ऑल’ करार पर भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को कहा कि जिस काम को पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार पिछले 5 साल में नहीं कर पाई थी, योगी सरकार ने उसे मात्र 27 दिन में पूरा कर दिया।
 
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार संकल्प पत्र के एक-एक पड़ाव को दिन-प्रतिदिन पार कर रही है। किसानों की कर्जमाफी के बाद इस सरकार ने प्रदेश के हर घर को अब 24 घंटे बिजली देने का अपना वादा पूरा करने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। अगले साल नवंबर माह से पूरे प्रदेश को निर्वाध गति से 24 घंटे बिजली मुहैया होगी।
 
उन्होंने कहा कि भारतरत्न भीमराव अम्बेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा की। सामाजिक सुधारों की दिशा में यह एक क्रांतिकारी कदम है।
 
त्रिपाठी ने कहा कि योगी राज में समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति को भी अब सरकार की हर योजना का लाभ मिलेगा। पूर्ववर्ती अखिलेश एवं माया सरकार केवल कुछ लोगों और कुछ जिलों की चिंता करती थी इसीलिए उनकी हर योजना में जाति, धर्म अथवा क्षेत्र विशेष का उल्लेख रहता था लेकिन भाजपा सरकार ‘सबका साथ सबका विकास’ के मंत्र पर काम कर रही है। यह सरकार सबकी सरकार है। किसी के साथ भेदभाव करना भाजपा के चरित्र में नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद पहले दिन से ही योगी सरकार का प्रत्येक विभाग जिस तरह से लोकहित के फैसले ले रहा है और अधिकारियों की कार्यसंस्कृति में जिस तरह से बदलाव आया है, उसे देखकर लोगों को एहसास होने लगा है कि उत्तरप्रदेश में अब अच्छे दिन आ गए हैं। (भाषा)
Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

live : लोकसभा चुनाव छठे चरण का मतदान, बांसुरी स्वराज ने डाला वोट

Weather Update : राजस्थान में भीषण गर्मी, लू से 6 और लोगों की मौत, फलौदी में पारा 49

चीन-ताइवान जंग की आहट, चीनी सेना ने किया युद्ध का अभ्यास

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मंदिर-मस्जिद में लाउडस्पीकर के अनियंत्रित उपयोग पर हो सख्ती, CM मोहन यादव के निर्देश, खुले में मांस बिक्री वालों पर करे कार्रवाई

अगला लेख