जुंबा डांस पर योगी सरकार सख्त, जांच करने कानपुर देहात पहुंचे डीआईजी जेल

अवनीश कुमार
बुधवार, 20 अप्रैल 2022 (18:16 IST)
कानपुर देहात जेल में बिकरू कांड की आरोपी खुशी दुबे के जुंबा डांस पर योगी सरकार सख्त हो गई है। शासन ने जेल प्रशासन से इस पर रिपोर्ट मांगी है।जिसको लेकर लखनऊ से डीआईजी जेल कानपुर देहात पहुंचे और जेल में वीडियो कैसे बना और कैसे बाहर वायरल हो गया।इन बिंदुओं पर जेल प्रशासन से जवाब-तलब किया है।

जेल प्रशासन ने ही दिया था वीडियो : कानपुर देहात के माती जेल पहुंचे डीआईजी जेल आरएस छवि ने बताया कि कल (मंगलवार) को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।जो कि मीडिया पर भी चल रहा था।उसी संबंध में कानपुर देहात के माती स्थित कारावास में जांच के लिए आया हूं।

उन्होंने बताया कि यह वीडियो किसी ने बनाया नहीं है,बल्कि यह वीडियो जेल में हो रहे कार्यक्रम के तहत बनाकर दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की जानकारी जेल प्रशासन के द्वारा मीडिया कर्मियों को भी दी गई थी।

वीडियो का बाहर आना और कैदियों की पहचान जनता के बीच कराना, ऐसे कई बिंदु हैं,जिस पर मैं जांच कर रहा हूं।इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके ऊपर कार्यवाही की जाएगी जांच के दौरान जो भी रिपोर्ट तैयार करूंगा,उस रिपोर्ट से आप लोगों को जल्द ही अवगत कराया जाएगा।


जुंबा डांस का वीडियो हुआ था वायरल : कानपुर जेल में तीन दिवसीय योग शिविर लगा था।इस शिविर में कई अन्य महिला बंदियों के साथ बिकरू कांड के बाद एनकाउंटर में मारे गए अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे भी शरीक हुईं। खुशी ने योग क्लास के दौरान एक गाने पर जुंबा डांस किया। जुंबा डांस और योग शिविर का वीडियो भी बनाया गया।

वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।इस वीडियो में खुशी दुबे महिला बंदियों को जुंबा डांस सिखाते और ध्यान लगाते नज़र आ रही है।वीडियो वायरल हुआ तो इस पर कानपुर प्रशासन से लेकर लखनऊ सचिवालय तक हड़कंप मच गया था। बाद में पूरे मामले का संज्ञान प्रदेश सरकार ने लेते हुए जांच करने के निर्देश दिए थे।

क्या था बिकरू कांड : 2 जुलाई 2020 की आधी रात को बिकरू गांव में कुख्यात विकास दुबे ने डीएसपी और एसओ समेत आठ पुलिसवालों को शहीद कर दिया था।खुशी दुबे, जो कि इस कांड के बाद एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे के करीबी अमर दुबे की पत्नी है।जो कि बिकरू कांड में दोषी पाई गई है और इस समय कानपुर देहात के माती जेल में बंद है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर होगी शुरू, चीन के साथ विमान सेवा पर भी बनी सहमति

Gold Rate : सोना क्‍या और बढ़ेगा, कहां तक जाएगा, अभी खरीदना कितना सही, जानिए सवालों के जवाब

Indian Economy : भारतीय अर्थव्यवस्था 3 साल में जर्मनी और जापान को छोड़ देगी पीछे, नीति आयोग के सीईओ ने जताया अनुमान

Gold : तमिलनाडु के 21 मंदिरों ने क्यों पिघला दिया 1,000 किलो सोना

SC की इस टिप्‍पणी पर भड़के उपराष्‍ट्रपति धनखड़, बोले- अदालतें आदेश नहीं दे सकतीं, यह लोकतंत्र के खिलाफ

सभी देखें

नवीनतम

MEA ने बताया, भारत ने बांग्लादेश से वापस क्यों ली पारगमन सुविधा?

क्‍या है अनुच्‍छेद 142, जिसे लेकर उपराष्‍ट्रपति धनखड़ ने उठाए सवाल

14 आतंकी वारदातों का आरोपी हैप्पी पासिया अमेरिका में पकड़ाया, NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में है शामिल

National Herald case : गांधी परिवार की बढ़ेगी टेंशन, क्‍या 661 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त, ईडी ने मांगी अनुमति

सेना प्रमुख मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान के 'गले की नस' बताया

अगला लेख