पशु क्रूरता की पराकाष्ठा, युवकों ने बंदर को फंदे पर लटकाकर हत्या की

Webdunia
मंगलवार, 30 जून 2020 (01:12 IST)
खम्मम (तेलंगाना)। दक्षिण भारत में पशु क्रूरता का एक और बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें 3 युवकों ने एक बंदर को रस्सी से फांसी पर लटकाकर उसकी जान ले ली। सोशल मीडिया में वायरस हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तीन लोग एक बंदर को फंदे से लटकाकर उसे मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।
 
वीडियो के वायरल होने के बाद बंदर के साथ ऐसी क्रूरता बरतने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया। 26 जून को हुई यह घटना तेलंगाना के खम्मम जिले के वेमसूर गांव की है। सथुपल्ली वन रेंज के अधिकारी ए. वेंकटेशवरलु के अनुसार तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन युवकों ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है।
 
दरअसल ये लोग बंदरों को भगाने के लिए ऐसा क्रूर कृत्य कर रहे थे। जब ये युवक बंदर को फंदे पर लटकाकर मार रहे थे, तब किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 
 
वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने इसे शेयर करते हुए ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
 
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने एक बंदर को पकड़ा था और वह उसे लटकाकर अन्य बंदरों को भगाना चाहते थे। हमें बंदर का शव सड़ी हुई अवस्था में मिला था। सथुपल्ली और नजदीकी इलाकों में लोग बंदरों के आतंक से परेशान थे, जिसकी वजह से कुछ लोगों ने ऐसा कदम उठाया।
 
इससे पहले 27 मई को केरल के पलक्कड़ में खाने की तलाश में आई गर्भवती हथिनी को कुछ लोगों ने बारूद से भरा अनानास खिला दिया था। अनानास खाते ही हथिनी के मुंह में धमाका हो गया था और फिर बाद में उसकी मौत हो गई थी। इस घटना पर पूरे देश में हलचल मच गई थी और लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर जमकर फूटा था।
 
हथिनी की मौत के बाद बंदर को फांसी पर लटकाकर मारने की नई घटना ने एक बार फिर वन्य जीव के संरक्षण पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है, साथ ही लोगों की गंदी मानसिकता भी खुलकर उजागर हो गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए पप्पू यादव, बताया कौन है बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा

स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, SGPC की शिकायत पर FIR दर्ज

अचानक पुतिन पर क्यों भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस को सख्त चेतावनी, 50 दिन में युद्ध का हल करो

बिना रुकावट के कारोबार सिर्फ हमारे नहीं, पूरी दुनिया के हित में, चीनी विदेश मंत्री से बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

अगला लेख