पशु क्रूरता की पराकाष्ठा, युवकों ने बंदर को फंदे पर लटकाकर हत्या की

Webdunia
मंगलवार, 30 जून 2020 (01:12 IST)
खम्मम (तेलंगाना)। दक्षिण भारत में पशु क्रूरता का एक और बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें 3 युवकों ने एक बंदर को रस्सी से फांसी पर लटकाकर उसकी जान ले ली। सोशल मीडिया में वायरस हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तीन लोग एक बंदर को फंदे से लटकाकर उसे मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।
 
वीडियो के वायरल होने के बाद बंदर के साथ ऐसी क्रूरता बरतने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया। 26 जून को हुई यह घटना तेलंगाना के खम्मम जिले के वेमसूर गांव की है। सथुपल्ली वन रेंज के अधिकारी ए. वेंकटेशवरलु के अनुसार तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन युवकों ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है।
 
दरअसल ये लोग बंदरों को भगाने के लिए ऐसा क्रूर कृत्य कर रहे थे। जब ये युवक बंदर को फंदे पर लटकाकर मार रहे थे, तब किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 
 
वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने इसे शेयर करते हुए ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
 
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने एक बंदर को पकड़ा था और वह उसे लटकाकर अन्य बंदरों को भगाना चाहते थे। हमें बंदर का शव सड़ी हुई अवस्था में मिला था। सथुपल्ली और नजदीकी इलाकों में लोग बंदरों के आतंक से परेशान थे, जिसकी वजह से कुछ लोगों ने ऐसा कदम उठाया।
 
इससे पहले 27 मई को केरल के पलक्कड़ में खाने की तलाश में आई गर्भवती हथिनी को कुछ लोगों ने बारूद से भरा अनानास खिला दिया था। अनानास खाते ही हथिनी के मुंह में धमाका हो गया था और फिर बाद में उसकी मौत हो गई थी। इस घटना पर पूरे देश में हलचल मच गई थी और लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर जमकर फूटा था।
 
हथिनी की मौत के बाद बंदर को फांसी पर लटकाकर मारने की नई घटना ने एक बार फिर वन्य जीव के संरक्षण पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है, साथ ही लोगों की गंदी मानसिकता भी खुलकर उजागर हो गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज, 6 बार एसोसिएशन ने की CJI से मुलाकात

अगले साल बंगाल में कमल खिलेगा, घुसपैठ बंद होगी : अमित शाह

कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट, सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा नया समन, 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को जाएंगे नागपुर, RSS संस्थापक हेडगेवार स्मारक का करेंगे दौरा

अगला लेख