उत्तर प्रदेश : 1800 रुपए के विवाद में जीजा ने की साले की हत्‍या

अवनीश कुमार
शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (16:58 IST)
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना कल्याणपुर के अंतर्गत पति पत्नी के बीच रुपए के विवाद को लेकर हो रहे झगड़े के चलते बीच-बचाव करने गई पत्नी के भाई की उसके पति ने हत्या कर दी और फिर पत्नी पर भी हमला बोल दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत सामान्य बनी हुई है। जबकि आरोपी पति घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस ने टीम लगा दी है।

क्या है मामला : मिली जानकारी के अनुसा, थाना कल्याणपुर के लखनपुर में राकेश कुमार जो कि बक्शीपुर राधा नगर फतेहपुर का मूल निवासी है और लखनपुर में वह रवींद्र कुमार के मकान में किराए पर रहता है।राकेश कुमार की पत्नी सोनी (32) रक्षाबंधन के त्यौहार पर अपने पति राकेश से 1800 रुपए लेकर अपने मायके गई थी।

पत्नी जब शुक्रवार को अपने मायके से अपने भाई के साथ वापस लौटी तो पति ने 1800 रुपए वापस मांगे, जिसको लौटाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद होता देख सोनी के भाई राजा (19) ने बीच-बचाव किया तो राकेश को इतना गुस्सा आया कि उसने अपनी पत्नी व पत्नी के भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।जिसमें राजा की मौके पर ही मौत हो गई। घर में चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब घर के अंदर पहुंचे तो खून से लथपथ महिला व उसका भाई जमीन पर पड़े हुए थे।

यह देख आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया और राजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए हैं लेकिन मौका पाकर आरोपी राकेश फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।

क्या बोले थाना प्रभारी : पूरे मामले को लेकर कल्याणपुर के थाना प्रभारी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके चलते राकेश ने अपनी पत्नी के ऊपर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। झगड़ा होते देख बीच-बचाव करने के लिए महिला का भाई आया तो उस पर भी उसके पति ने हमला कर दिया।

इसमें महिला के भाई की मौके पर ही मौत हो गई है और गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख