यू ट्यूबर हिंदुस्तानी भाऊ गिरफ्तार, महाराष्‍ट्र में छात्रों को भड़काने का आरोप

Webdunia
मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022 (08:27 IST)
जालना/मुंबई। महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के आवास के पास सोमवार को सैकड़ों विद्यार्थियों ने 10वीं-12वीं की ऑफलाइन परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कोविड महामारी के बीच परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे विद्यार्थियों पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने इस मामले में यू ट्यूबर हिंदुस्तानी भाऊ को गिरफ्तार किया है। उन पर छात्रों को भड़काने का आरोप है। 
 
धारावी के अशोक मिल नाका में सोमवार को छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विद्यार्थी मंत्री के आवास की तरफ बढ़ रहे थे, इसलिए उन्हें रोकने के लिए हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित सूचना के अkधार पर महानगर के अलावा ठाणे और नासिक के विद्यार्थी भी विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए, लेकिन उन्हें विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं थी। लाठीचार्च में किसी विद्यार्थी को चोट नहीं पहुंची है, कुछ विद्यार्थियों को पकड़कर थाने लाया गया, लेकिन उन्हें जल्द ही छोड़ दिया गया।
 
ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने के राज्य सरकार के फैसले का बचाव करते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा आयोजित करते समय सामाजिक दूरी, सेनेटाइजेशन, मास्क पहनने समेत यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि दोहरी खुराक दी गई है या नहीं। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से परीक्षा आयोजित करने में सरकार का सहयोग करने की अपील की।

चित्र सौजन्य : हिंदुस्तानी भाऊ इंस्टाग्राम अकाउंट 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

बारामूला में रिकॉर्ड मतदान पर क्या बोले पीएम मोदी?

live : जयंत सिन्हा ने नहीं डाला वोट, भाजपा ने जारी किया नोटिस

स्वाती मालीवाल की दिल्ली के मंत्रियों को चेतावनी

फिसली संबित पात्रा की जुबान, भगवान जगन्नाथ को बताया पीएम मोदी का भक्त, 3 दिन करेंगे उपवास

बठिंडा में ससुर को हराने वाले खुड्‍डियां बहू हरसिमरत कौर को दे रहे हैं कड़ी टक्कर

अगला लेख