ओडिशा में 14 नाबालिग लड़कियों को छुड़ाया

Webdunia
बुधवार, 12 दिसंबर 2012 (19:23 IST)
FILE
ओडिशा के गंजम जिले में पुलिस ने बाल अधिकार कार्यकर्ताओं की मदद से कम से कम 14 नाबालिग लड़कियों को छुड़ाया। इन लड़कियों को कथित रूप से तस्करी करके चेन्नई ले जाया जा रहा था। पुलिस ने कहा कि तस्करी के आरोप में दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है।

वैद्यनाथपुर पुलिस थाने के अधिकारी दीपक मिश्र ने कहा, हमने उन्हें मंगलवार को रेलवे स्टेशन जाते वक्त पकड़ा। लड़कियों की उम्र 13 से 17 साल के बीच है और उन्हें बाल संस्था को सौंपा गया है, जबकि आरोपियों और चार पीड़ितों को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने कहा कि पोलासारा से दो महिलाएं इन लड़कियों को कपड़ों के उद्योग में काम कराने के लिए चेन्नई ले जा रही थीं। बाल संगठन 'चाइल्ड लाइन' की कार्यकर्ता प्रनति कौर ने कहा कि वे बच्चों के पते की जानकारियां जुटाने की कोशिश कर रही हैं।

उन्होंने कहा, बच्चों की पहचान सुनिश्चित होने के बाद जिला बाल कल्याण समिति द्वारा उन्हें उनके परिवार से मिलाया जाएगा। हम यह भी सत्यापित करेंगे कि क्या बच्चों को उनके माता-पिता की रजामंदी से चेन्नई ले जाया जा रहा था या नहीं?

' कैंपेन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर' के प्रांतीय संयोजक सुधीर सबात ने कहा कि गंजम, गजपति और कंधमाल जिलों के गरीब परिवारों की नाबालिग लड़कियों को दलालों द्वारा अन्य राज्यों में तस्करी के जरिए भेजा जा रहा है, जहां उन्‍हें अच्छे वेतन पर नौकरियों का वादा किया जाता है, लेकिन ज्यादातर मामलों में उन्हें खतरनाक कार्यों में शामिल किया जाता है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि मुख्य जगहों पर निगरानी बढ़ाई जाए। (भाषा)

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा