डीएसपी मर्डर, पत्नी ने मांगा पति का पद

Webdunia
बुधवार, 6 मार्च 2013 (21:04 IST)
लखनऊ।
FILE
प्रतापगढ़ जिले के डीएसपी जिया उल हक की शनिवार को हुई हत्या और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की उनकी पत्नी परवीन जिया से मुलाकात के बाद परवीन ने कहा है कि उन्हें राज्य सरकार डीएसपी के पद पर नियुक्त करे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री यादव ने हक के परिजनों को आर्थिक मदद के साथ एक व्यक्ति को नौकरी देने की घोषणा की थी। इसी संदर्भ में परवीन की यह मांग सामने आई है। हालांकि सरकार की ओर से इस संबंध में कोई भी बयान नहीं आया है।

मंगलवार की सुबह से लेकर देर शाम तक परवीन जिया मीडिया के सामने यह आरोप लगाती रहीं कि उनके पति को तीन गोलियां मारी गई हैं। उन्होंने कहा कि दो गोली पैरों में और एक गोली सीने पर मारी गई, लेकिन उत्तरप्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अरुण कुमार ने कहा था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें सिर्फ एक गोली मारी गई थी। पीठ पर मारी गई गोली सीने को चीरते हुए बाहर निकल गई।

इसके बाद डीएसपी की पत्नी परवीन के रुख में भी कुछ नरमी आई है। उल्लेखनीय है कि 2 मार्च को प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में लोगों की उग्र भीड़ को काबू करने की कोशिश में डीएसपी जिया उल हक की मौत हो गई थी।

डीएसपी की मौत के लिए उनकी पत्नी परवीन ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की थी। उन्होंने अपने पति की मौत के पीछे कुंडा के रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया हाथ बताया था और इसी सिलसिले में पुलिस ने राजा भैया के ड्राइवर गुड्‍डू और एक अन्य सहयोगी राजीव को भी गिरफ्तार किया था।

परवीन ने मंगलवार को कहा था कि जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल जाता, वे अपना संघर्ष जारी रखेंगी। हालांकि उप्र के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर उन्हें पूरा भरोसा है। बुधवार को परवीन ने कहा कि वे चाहती है कि उत्तरप्रदेश सरकार उन्हें अपने पति के स्थान पर डीएसपी नियुक्त करे।

इसी बीच डीएसपी हत्याकांड की गूंज मंगलवार को संसद में भी गूंजी और सांसदों ने उप्र में कानून व्यवस्था और अराजकता पर सवाल खड़े किए। बुधवार को उप्र में कई स्थानों पर राजा भैया की की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन भी किए गए। (वेबदुनिया न्यूज)

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया