माइक्रोमैक्स के प्रमोटर न्यायिक हिरासत में

Webdunia
सोमवार, 19 अगस्त 2013 (20:12 IST)
FILE
नई दिल्ली। रिश्वत देने के मामले में गिरफ्तार माइक्रोमैक्स के सह संस्थापक राजेश अग्रवाल और 5 अन्य को सोमवार को सीबीआई ने 2 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इन लोगों को न्यायिक हिरासत में तब भेजा गया, जब एजेंसी ने कहा कि उनसे हिरासत में और पूछताछ करने की जरूरत नहीं है।

सीबीआई हिरासत खत्म होने के बाद 6 आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया गया था। इन आरोपियों को 14 अगस्त को सीबीआई की हिरासत में सौंपा गया था। विशेष सीबीआई न्यायाधीश पूनम बांबा ने हालांकि उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के सहायक अभियंता एमके गुप्ता की सीबीआई हिरासत 23 अगस्त तक बढ़ा दी।

सीबीआई ने गुप्ता की हिरासत बढ़ाने की मांग की। उसने कहा कि दोनों आरोपी अब भी फरार हैं और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनसे हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता है। ये आरोपी कथित साजिश का हिस्सा थे।

माइक्रोमैक्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के सह संस्थापक अग्रवाल के अतिरिक्त जिन पांच अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, उनमें मनीष तुली, एनडीएमसी के अधीक्षण अभियंता राजेश वाधवा, उसके दो अभियंता सतीश कुमार और नरेश कुमार और दिल्ली विकास प्राधिकरण के कनिष्ठ अभियंता राजेश गुप्ता शामिल हैं।

अदालत ने 14 अगस्त को एनडीएमसी के अभियंता संजय कुमार और निजी व्यक्ति अशोक लांबा को 27 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वाधवा और एमके गुप्ता को 13 अगस्त को जयपुर में एक होटल से गिरफ्तार किया गया था। ये दोनों वहां कथित तौर पर छिपे हुए थे। (भाषा)

Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

एक मां के हौसले की अनोखी कहानी, बच्‍चे के लिए 200 किलोमीटर लम्बी कठिन यात्रा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया रईसी की मौत पर दु:ख

लोकसभा चुनाव की काउंटिंग में कांग्रेस को बेईमानी का डर, उम्मीदवारों को दिए टिप्स, भितरघात का भी उठा मुद्दा

म्यांमार: राख़ीन में हिंसा व विध्वंस, मानवाधिकार ने जताई चिन्ता

तुर्कीये: भूकम्प से तहस-नहस हुई ज़िन्दगी की पीड़ा के पन्ने पलटने की कोशिश