व्यापम भर्ती घोटाला : 7 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

Webdunia
शनिवार, 28 जून 2014 (08:37 IST)
FILE
भोपाल। मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित पुलिस आरक्षक भर्ती और वन रक्षक भर्तियों में फर्जी तरीके से पास होने के मामले में प्रदेश की विशेष कार्य बल (एसटीएफ) पुलिस ने सात फर्जी परीक्षार्थियों, दलालों एवं अभिभावकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं।

एसटीएफ पुलिस उसने (एसटीएफ) सात फर्जी परीक्षार्थियों, दलालों एवं अभिभावकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। इनमें से दो आरोपी 15 सितंबर 2013 के पुलिस आरक्षक भर्ती मामले के हैं, जबकि पांच आरोपी तीन मार्च 2013 को आयोजित वन रक्षक भर्ती मामले के हैं।

पुलिस आरक्षक भर्ती मामले में दोनों आरोपी बिहार के हैं और उनके नाम नमन कुमार भण्डारी और अजीत कुमार कश्यप हैं। ये दोनों आरोपी पूर्व में गिरफ्तार आरोपी दलाल हेमराज यादव के माध्यम से रुपए लेकर वास्तविक परीक्षार्थियों के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा में बैठते थे।

वहीं, वन रक्षक भर्ती मामले में ग्वालियर निवासी दलाल डॉ. सतीश मौर्य, मुरैना निवासी दलाल ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, फर्जी अभिभावक रामवीर सिंह (मुरैना), फर्जी परीक्षार्थी सुशील यादव (बिहार) एवं दलाल दिवाकर उर्फ पवन शाक्य (मुरैना) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं।

इन सभी के खिलाफ भादंवि की धारा 419, 420, 468, 471, 120बी तथा मध्यप्रदेश परीक्षा अधिनियम 1937 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। (भाषा)

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?