स्‍थानीय निकाय के चुनावों के बाद अब कश्‍मीर में पंचायत चुनावों का बिगुल बजा

सुरेश डुग्गर
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव 9 चरणों में आयोजित किए जाएंगे और पहले चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी शलीन काबरा ने रविवार को यह जानकारी दी।


उन्होंने बताया, 35,096 पंच निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 58 लाख मतदाता मतदान कर सकेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि चुनाव में लोगों की अच्छी भागीदारी होगी। पहले चरण के लिए 23 अक्तूबर को अधिसूचना जारी होगी।

काबरा ने मीडिया को बताया, पंचायत चुनाव के लिए नौ चरण में चुनाव कराए जाएंगे जो गैर दलीय आधार पर होंगे। उन्होंने बताया कि मतों की गिनती उसी दिन या मतदान के अगले दिन होगी। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त मतपेटियां पड़ोसी राज्यों से मंगायी जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस बार इन चुनावों में सीधे सरपंचों का भी चुनाव होगा। ऐसे में दो तरह के मतपत्र होंगे। सीईओ ने बताया कि मतदान 17, 20, 24, 27 और 29 नवंबर तथा एक, चार, आठ और 11 दिसंबर को होंगे। काबरा ने बताया कि मतदान का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा।

उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया 17 दिसंबर तक पूरी हो जाएगी। सीईओ ने बताया कि मतपत्रों के द्वारा मतदान होगा और प्रवासी कश्मीरी पंडित भी डाक मतपत्रों के जरिए मतदान कर सकेंगे। काबरा ने बताया कि पूरे राज्य में 316 प्रखंडों में कुल 4490 पंचायत हलका हैं।

सीईओ ने बताया कि इन चुनावों में सरपंचों के लिए खर्च की राशि बढ़ा कर 20,000 रुपए और पंचों के लिए 5,000 रुपए निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम इस तरह से तैयार किया गया है कि जिन स्थानों पर पहले बर्फबारी होती है, उन स्थानों पर पहले चरण में मतदान रखा गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, क्या बोली मोदी सरकार

RBI क्यों खरीद रहा भर-भर कर सोना, क्या देश में आने वाला है संकट, जानिए सच

प्रेमानंदजी का जवाब सुन देश की महिलाएं भड़क गईं, आखिर क्या है पूरा मामला

22 दिनों तक जवानों ने ड्रोन से भेजा खाना खाया, कैसे किया आतंकियों का काम तमाम, अमित शाह ने बताया पूरा ऑपरेशन

राज्यसभा में किसने ट्रंप को बताया चाचा चौधरी, संसद से कर दी यह मांग

सभी देखें

नवीनतम

मालेगांव विस्फोट मामले में फैसले से खुश नहीं है ओवैसी, दिया बड़ा बयान

मालेगांव फैसले पर बोले फडणवीस, आतंकवाद न कभी भगवा था और न कभी होगा

रूस और जापान में भूकंप और सुनामी; क्या सच हुई जापानी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी?

मालेगांव ब्लास्ट : हादसे से फैसले तक कब क्या हुआ?

मुंबई की कामुक टीचर बच्‍चों को रात में करती थी वीडियो कॉल, न्‍यूड होकर किया ये काम

अगला लेख