हॉस्टल से उठाया, हथियारों से डराया, जंगल में गैंगरेप

Webdunia
मंगलवार, 16 जुलाई 2013 (14:21 IST)
FILE
रांची। झारखण्ड के पाकुड़ चार मासूमों के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है, जिसमें करीब 25 लोगों ने एक स्कल के हॉस्टल में घुसकर चार नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर लिया और जंगल में ले जाकर उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया।

पीड़ित लड़कियां ईसीआई मिशन स्कूल के हॉस्टल में रहती थीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात जब ये नाबालिग लड़कियां सोने की तैयारी में थीं तभी 20 से 25 की तादाद में आए युवकों ने हॉस्टल में घुसकर इनका अपहरण ‍कर लिया। वे इन बच्चियों को उठाकर जंगल में ले गए और फिर बारी-बारी से बच्चियों के साथ बेरहमी से रेप किया।

दहशत में हैं हॉस्टल की अन्य लड़कियां... आगे पढ़ें...


पीड़ित बालिकाओं के मुताबिक ये दरिंदे रात को ग्यारह बजे आए और बलपूर्वक उन्हें जंगल में ले गए। मिशन स्कूल के प्रिंसिपल के मुताबिक अपराधियों के हाथों में धारदार हथियार थे।

उल्लेखनीय है कि पीड़ित लड़कियां पहाड़िया जनजाति के हैं और इनकी संख्या बहुत कम है। इनके संरक्षण के लिए सरकार हर साल लाखों रुपए खर्च करती है। उसी समुदाय की मासूमों के साथ गैंगरेप किया गया। इस घटना के बाद हॉस्टल की अन्य बालिकाएं भी दहशत में हैं।

पाकुड़ एसपी वाईएस रमेश के मुताबिक मिशन स्कूल में करीब 150 बच्चे पढ़ते हैं। एसपी ने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि लिटिपारा पुलिस थाना क्षेत्र में एक स्थान पर 20 से अधिक लोगों के एक समूह ने अवयस्क लड़कियों के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया।

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?