15 सच जो सिर्फ बड़ी बहन होने पर समझ आते हैं

Webdunia
कभी कभी बड़ी बहन होना, एक राजकुमारी होने से भी बेहतर है। जब बड़ी बहन के साथ बचपन में हुए छोटे छोटे झगड़े याद आते हैं, तब एक बड़ी सी स्माइल आपके चेहरे पर आ जाती है। ये यादें समय से साथ धुंधली जरूर हो चली थीं, परंतु प्यार तो सिर्फ बढ़ा ही है। आइए याद करते हैं कुछ ऐसे ही अनुभव जो सिर्फ बड़ी बहन वाले भाई बहन को ही हुए हैं। 
 
1. अगर आपकी बड़ी बहन है तो उसके सारे प्रयोग आपके पर होंगे। मेकअप, ड्रेसेस या हेयरस्टाइल, आपके रूप में फ्री का मॉडल बड़ी बहन के पास हरदम होता है। 

2. हर चीज और कुछ भी लड़ाई होने पर इस्तेमाल किया जा सकता है। आखिर दीदी को गुस्सा जो आ गया है। 
 
3. रिमोट को लेकर झगड़ा होने पर बाल खींचना, मुक्के और चिल्लाना चरम पर होता है। किसी की तो रूलाई फूटेगी ही।

4. आप दीदी की क्लास में स्टूडेंट होते हैं। वह अभी टीचर की भूमिका में है।
5.
 करियर की चिंता करने की आपको जरूरत नहीं। वह हमेशा आपको गाइड करेंगी। 
 
6. उसके सभी प्रयोग में आप असिस्टेंट बनेंगे। चाहे वह कुकिंग हो, कोई शरारत या अन्य कोई गतिविधि। 
7. आप मिडिल स्कूल में पहुंचते ही प्रसिद्ध हो गए। वजह है आपकी बहन वहां पहले से मौजूद है।

8. अगर आप दोनों ने मिलकर कोई शरारत की है तो निश्चिततौर पर आपकी बहन की ही पिटाई होगी। वह बड़ी है ना। 
 
9. आप उत्साह से भर जाते हैं जब कोई अजनबी पूछता है, 'तुम दोनों में से बड़ा कौन है?' 
10. आपको यकीन दिलाया जाता है कि आपको गोद लिया गया है। इस चक्कर में आप कई बार दुखी हो चुके हैं।

11. माता-पिता से किसी बात की इजाजत चाहिए मुश्किल नहीं। बहन ही पूछेगी। 
12. माता-पिता की गैरमौजूदगी में, आप बड़ी बहन के ही पास रहना सबसे अधिक पसंद करेंगे।
 
13. बड़ी बहन को तंग करने में बहुत मजा आता है। अगर उसे किसी बात पर चिढ़ा दिया तो जंग जीतने का अहसास होता है।

14. कुछ समय ऐसे भी होते हैं जब आपको कमरे या बाथरूम में बंद कर दिया जाता है। 
 

 
15. आपकी बहन हमेशा आपकी पहली और आखिरी और सबसे अच्छी दोस्त रहेगी। 
Show comments

गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं खाना चाहिए बैंगन? जानिए क्या कहता है आयुर्वेद

हल्दी वाला दूध या इसका पानी, क्या पीना है ज्यादा फायदेमंद?

ज़रा में फूल जाती है सांस? डाइट में शामिल ये 5 हेल्दी फूड

गर्मियों में तरबूज या खरबूजा क्या खाना है ज्यादा फायदेमंद?

पीरियड्स से 1 हफ्ते पहले डाइट में शामिल करें ये हेल्दी फूड, मुश्किल दिनों से मिलेगी राहत

क्या है Male Pattern Baldness? कहीं आप तो नहीं हो रहे इसके शिकार

प्राइमरी टीचिंग में करियर बनाएं

वरुण धवन की फिटनेस का राज़ हैं ये 5 Detox Drinks, ऐसे करें अपनी डाइट में शामिल

खीरे के छिलकों से बनाएं ये हेयर मास्क, बाल बनेंगे मुलायम और खूबसूरत

उलझे और फ़्रीज़ी बालों को मुलायम बनाने के लिए इस्तेमाल करें ये 3 हेयर मास्क

अगला लेख