Hanuman Chalisa

वक्त रहते अपनों की अहमियत समझें

Webdunia
अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने दोस्तों, ऑफिस के लोगों, सहकर्मियों की तो बहुत इज्जत करते हैं और ये लोग यदि हमारी थोड़ी भी वक्त-बेवक्त मदद कर दें तो हम इनका एहसान चुकाने की कोशश करते हैं। लेकिन हम उन लोगों को कैसे भूल जाते हैं, जो हमारे जीवन का  अभिन्न हिस्सा होते हैं और जिनके सहयोग के बिना सुबह से रात तक के कोई भी काम हम अकेले नहीं कर सकते। वे लोग जो हमारे सबसे करीबी होते हैं। ये लोग हमारे इतने करीब होते हैं कि हम इन्हें देखना ही भूल जाते हैं। जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं मां की...
 
देर रात को भी बिना किसी शिकायत के मेरी मनपसंद सब्जी के साथ मेरी राह देखती मां की सबसे ज्यादा कीमत मुझे अब समझ में आती है। वाकई कितना आसान था उस समय उसे यह कह देना कि- मैं तो बाहर से खाकर आया हूं। आज नौकरी के चलते पहली बार घर से दूर आया हूं। यहां अपने कपड़े खुद धो रहा हूं और रोज बाहर का कच्चा-पक्का खा रहा हूं, तब समझ में आ रहा है कि मां को वो इंतजार और उसके बाद मिलने वाला मेरा जवाब कितना चुभता होगा पर उसने कभी शिकायत नहीं की। इस बार सबसे पहले घर जाकर मां से अब तक के किए की माफी मांगूंगा।
ALSO READ: क्या आपने शादी से पहले सास-ससुर से की ये बातें?
 
ऐसा कहते हुए 26 वर्षीय रोहन की आंखें नम हो जाती हैं। घर से पढ़ाई के लिए निकले किसी युवक की ये भावनाएं बिलकुल भी नई नहीं हैं। असल में आपके अपने जो हमेशा आपके आस-पास सुविधा और सुरक्षा का घेरा बनाकर आपको कंफर्ट जोन में रखे रहते हैं, आप बड़ी आसानी से उनके प्रयासों को नजरअंदाज कर जाते हैं। यह सोचकर कि यह तो उनका कर्तव्य है। आपकी नजरों में उनकी अहमियत ही नहीं होती।

 
ऐसा ही एक और सामान्य उदाहरण उस पति का भी हो सकता है जिसकी पत्नी सालों से उसकी दिनचर्या के हिसाब से उसे भोजन पकाकर देने, ऑफिस के लिए अलमारी से कपड़ों के साथ-साथ मैचिंग रूमाल निकालकर रखने, हर महीने में दी गई धनराशि में घर खर्च चलाने, बच्चों को स्कूल लाने-छोड़ने से लेकर बिजली का बिल भरने तक का काम बिना किसी शिकायत के कर रही है और गाहे-बगाहे अचानक आ टपके उसके दोस्तों की मेहमाननवाजी भी वह थोड़ी चिढ़ या खीज के बाद कर देती है लेकिन पति को तब पत्नी की अहमियत समझ नहीं आती।
ALSO READ: जानें 4 बातें जो आपके रिलेशन को कमजोर करती हैं
 
इस पर भी कभी-कभी 'सब्जी में नमक कम है' या 'शर्ट की बटन अब तक नहीं टांकी' जैसे जुमले बोलकर... दफ्तर का गुस्सा या अपनी खीज पतिदेव उस पर उतार डालते हैं। यह बात पति या पुत्र या किसी भी एक व्यक्ति की नहीं है...। इस उदाहरण में किसी स्त्री का भी नाम हो सकता है। मुख्य बात यह कि अपने किसी एक करीबी रिश्ते की अहमियत समझने और उसकी कद्र करने की हम कई बार जरूरत ही नहीं समझते। इसके उलट कई बार हम उस व्यक्ति को या उसके प्रयासों को नजरअंदाज करने के साथ ही उसके प्रति कठोर तथा नकारात्मक रुख भी अख्तियार कर लेते हैं।
 
श्रवण शक्ति कमजोर हो चुकने के बाद बुजुर्ग पिता का जोर से बोलना आपकी चिढ़ का कारण बन जाता है लेकिन उस समय आप ये भूल जाते हैं कि ये वही पिता हैं, जो बुखार आने पर रात-रातभर आपके सिरहाने बैठे रहे थे या आपके एक महंगे खिलौने की मांग पर जिन्होंने अपने वेतन से अग्रिम लिया था। या फिर किसी पार्टी में पत्नी की साधारण वेशभूषा आपके गुस्से का कारण बन जाती है जबकि पत्नी आपके द्वारा दी गई सीमित धनराशि में पूरे घर का खर्च चलाती है और पिछले कई सालों से बाकी खर्चों के चलते अपने लिए साड़ियां लाना टालती जा रही है।
 
क्या मतलब रहे अगर वक्त गुजर जाने के बाद आपको अपनों की कीमत समझ आए तो? इसलिए अपनों की इस अनमोल पूंजी को सहेजकर रखिए। वैसे भी आपके अपने आपसे सिर्फ प्रेम की आस रखते हैं और कुछ नहीं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

Gantantra Diwas 2026: गणतंत्र दिवस पर सेना के शौर्य पर निबंध

Republic Day Recipes 2026: इस गणतंत्र दिवस घर पर बनाएं ये 'तिरंगा' रेसिपी, हर कोई करेगा आपकी तारीफ!

Happy Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस पर भेजें ये 10 शानदार बधाई संदेश और स्टेटस, बढ़ जाएगी देश की शान

Republic Day Speech 2026: बच्चों के लिए 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का सबसे शानदार भाषण

Republic Day Essay 2026: गणतंत्र दिवस 2026: पढ़ें राष्ट्रीय पर्व पर बेहतरीन निबंध

सभी देखें

नवीनतम

गणतंत्र दिवस पर विशेष व्यंजन, पकवान, और रेसिपी: देशभक्ति के साथ स्वाद का आनंद लें

Republic Day Poem: गणतंत्र दिवस पर वीर रस की यह कविता, रगों में भर देगी जोश और देशभक्ति

अमीर लोगों की 8 आदतें जो बदल देंगी आपका जीवन | Money Mindset

गणतंत्र दिवस पर कविता: तिरंगा लहराए आकाश में ऊंचा

Happy Basant Panchami Status 2026: बसंत पंचमी पर अपनों को भेजें ये 10 जादुई शुभकामना संदेश और स्टेटस, बरसेगी मां सरस्वती की कृपा

अगला लेख