कैसा होगा मेरे सपनों का राजकुमार

मेरे सपनों का वो राजा ....

गायत्री शर्मा
WDWD
हर लड़की ख्वाब देखती है एक अच्छे खूबसूरत, कमाऊ व सुशील पति का। जो उसकी हर माँग को पूरा करे। उसे अपनी पलकों पर बिठाए व पूरी दुनिया की सैर कराए। सपने देखना तो लड़कियों की फितरत ही होती है। इसी कारण वे अक्सर अपने भावी जीवनसाथी के सपनों में खोई रहती हैं।

मेरे सपनों का राजकुमार ऐसा होगा, वो घोड़े पर सवार होकर मुझे अपने साथ ले जाएगा ... वगैरह, वगैरह। इसी तरह की बातें आजकल की युवा लड़कियों की चर्चा का प्रमुख विषय होती हैं। सपनों ही सपनों में वो उसके रंग-रूप, चाल-ढ़ाल हर चीज के बारे में पूर्वानुमान कर लेती हैं।

* खूबसूरत जीवनसाथी की चाह :-
हर लड़की चाहती है कि उसका जीवनसाथी दिखने में बेहद ही खूबसूरत हो। उसकी पर्सनेलिटी ऐसी हो कि उसे देखकर हर लड़की का दिल मचल जाए। इसी तरह के खूबसूरत जीवनसाथी के रंगीले सपने सँजोए लड़कियाँ बेहतर भविष्य के सपने देखती हैं।

लगभग 60 प्रतिशत युवा लड़कियों की प्राथमिकता सुंदर पति होता है, जो उनकी टक्कर का हो। इसी खूबसूरती के चक्कर में वे कई सारे अच्छे लड़कों को भी रिजेक्ट कर देती हैं। इस तरह बार-बार लड़कों को रिजेक्ट करना मानो उनके लिए एक शान व शौक की बात बन जाती है।

NDND
* ढ़ेर सारी अपेक्षाएँ :-
कल्पनाओं में ही सही पर लड़कियों की माँगों की फेहरिस्त कभी खत्म ही नहीं होती। यह तो हमेशा बढ़ती ही जाती है। वास्तविकता यह है कि ये सारी बातें ख़्यालों में ही अच्छी लगती हैं।

हकीकत के धरातल पर यह सब संभव नहीं हो पाता है। इसलिए जब भविष्य में उनकी अपेक्षाएँ पूरी नहीं हो पाती हैं तब उनके सारे सपने टूटकर बिखर जाते हैं।

* मेरी चाह इससे भी बेहतर :-
हर काम समय पर हो तो अच्छा लगता है। भले ही हम इसको स्वीकार करने से कतराएँ, पर हमारे बड़े-बुजुर्गों की कही इस बात बहुत सच्चाई है कि शादी भी यदि उचित समय पर हो तो लड़का-लड़की दोनों का जीवन सुखमय रहता है। भविष्य बेहतर रहता है।

इसका अर्थ यह नहीं कि यह निर्णय जल्दबाजी में लिए जाएँ। इसका अर्थ यह है कि ये निर्णय सही समय पर लिए जाएँ, जिससे भविष्य में कोई परेशानी न हो।

अपनी जिद, अडि़यल रवैये और अति अपेक्षाओं के कारण कई बार लड़की शादी के अच्छे प्रपोजल भी हाथ से गँवा बैठती है। जब विवाह का उपयुक्त समय निकल जाता है तब सिवा पछतावे के कोई और चारा नहीं बचता है।

Show comments

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें 7 फायदे

थकान भरे दिन के बाद लगता है बुखार जैसा तो जानें इसके कारण और बचाव

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में

चित्रकार और कहानीकार प्रभु जोशी के स्मृति दिवस पर लघुकथा पाठ

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

Labour Day 2024 : 1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस?