दिवाली जोड़ती है दिलों को

हम सब एक हैं

गायत्री शर्मा
NDND
दीपावली त्योहार ही ऐसा है जो पूरे परिवार के साथ मनाया जाता है। मौजमस्ती के इस त्योहार का मजा तभी आता है जब हमारे अपने साथ हों। यही कारण है कि दीपावली की छुट्टियों में हर कोई अपना कामकाज छोड़कर अपनों के पास चले जाते हैं।

यह भारत ही है, जहाँ परंपराएँ व रिश्तों की मिठास अब तक कायम है।

हमारे बीच दूरियाँ भले ही हो पर हमारे दिल एक हैं। प्यार की डोर मीलों दूर से हमें अपनों के पास ले आती है।

* करते हैं इंतजार अपनों का :-
कई एकल परिवारों में दीपावली खुशियों का पर्याय बनकर आती है। इस दिन जब एकल परिवार, वृहद संयुक्त परिवार का रूप ले लेता है और दादा-दादी, चाचा-चाची सब एक ही घर में इकट्ठा होते हैं, तब खुशियाँ दोगुनी हो जाती हैं।

NDND
श्रीमती कमला नाहर के अनुसार - 'मैं सालभर से अपने बेटे के आने का इंतजार करती हूँ। वह विदेश में है इसलिए बार-बार आना-जाना नहीं होता है।

दीपावली ही एक ऐसा त्योहार है, जब मैं अपने बेटे-बहू और पोते के साथ रहती हूँ। वो कुछ दिन ऐसे होते हैं, जब मुझे अपनों के साथ ढ़ेर सारी खुशियाँ और मौजमस्ती के पल मिलते हैं।'

* दीपावली और छुट्टियाँ :-
दीपावली पर मिलने वाली छुट्टियाँ बच्चों और बड़ों दोनों की खुशियों को बढ़ा देती है। इस त्योहार पर सभी अपनों के स्वागत के लिए तैयार रहते हैं।

नौकरीपेशा लोगों के लिए इस त्योहार पर दो-तीन दिन की छुट्टियों का मजा ही कुछ ओर होता है।

* विदेशों से आते हैं रिश्तेदार :-
भारत में दीपावली की जो रौनक रहती है, वह विदेशों में नहीं रहती। तभी तो विदेशों में रह रहे कई लोग भारत में अपने रिश्तेदारों के यहाँ इस त्योहार की खुशियों को बाँटने आते हैं।

' दीपोत्सव' एक बहाना है अपनों से मिलने का। हमारी व्यस्ततम दिनचर्या में कई बार हम अपने पड़ोसियों से भी नहीं मिल पाते हैं लेकिन इस त्योहार के बहाने सबकी शिकायतें दूर हो जाती हैं और हम अपनों के पास पहुँच जाते हैं।
Show comments

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमनें तो इन 6 बातों का रखें ध्यान

गर्मियों में पीरियड्स के दौरान इन 5 हाइजीन टिप्स का रखें ध्यान

मेंटल हेल्थ को भी प्रभावित करती है आयरन की कमी, जानें इसके लक्षण

सिर्फ 10 रुपए में हटाएं आंखों के नीचे से डार्क सर्कल, जानें 5 आसान टिप्स

कच्चे आम का खट्टापन सेहत के लिए है बहुत फायदेमंद, जानें 10 फायदे

मंगल ग्रह पर जीवन रहे होने के कई संकेत मिले

महिलाओं को पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करते वक्त नहीं करना चाहिए ये 10 गलतियां

Guru Tegh Bahadur: गुरु तेग बहादुर सिंह की जयंती, जानें उनका जीवन और 10 प्रेरक विचार

मातृ दिवस पर कविता : जीवन के फूलों में खुशबू का वास है 'मां'

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमनें तो इन 6 बातों का रखें ध्यान