19 कलश छाती पर रखकर देवी दुर्गा की आराधना शुरू

भाषा
गुरुवार, 25 सितम्बर 2014 (16:27 IST)
पटना शहर में नया सचिवालय के सामने स्थित नौ लख्खा दुर्गा मंदिर में 57 वर्षीय बाबा नागेश्वर राय ने एक अनूठे तरीके से मां दुर्गा की आराधना शुरू की। वे पूरे नवरात्र पर्व के दौरान जमीन पर लेटे रहेंगे और अपनी छाती पर गंगाजल से भरे एक के ऊपर एक 19 कलश रखकर मां दुर्गा की आराधना करेंगे।
 
राय की छाती पर से यह कलश इस पर्व के अंतिम दिन यानी विजयादशमी को हटाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उन्हें महसूस ही नहीं हो रहा है कि उनकी छाती पर कुछ भी रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने में वे जो अपार हर्ष महसूस कर रहे हैं, उसे वे बयान नहीं कर सकते।
 
उन्होंने कहा कि वे अपने को मां दुर्गा की संतान मानते हैं और इस दौरान मां दुर्गा उनका ख्याल रखेंगी। दरभंगा जिला निवासी राय 1996 से ऐसा करते आए हैं और वे हर वर्ष कलशों की संख्या बढ़ाते रहे हैं।
 
नौ लख्खा दुर्गा मंदिर परिसर में रहकर सचिवालय के कर्मियों को पेयजल उपलब्ध कराने वाले राय पूरे नवरात्र पर्व के दौरान अपनी छाती पर कलश रखे लेटे रहेंगे।
 
राय ने बताया कि जब वे असम स्थित कामाख्या मंदिर से यहां लौटे थे तो मां दुर्गा उनके सपने में आईं और ऐसा करने को प्रेरित किया और कहा कि इस दौरान वे हमारा ख्याल रखेंगी।
 
नवरात्र के शुरू होने से पूर्व ही राय ने अपने को इसका अभ्यस्त बनाने के लिए 2 दिन पहले से ही अन्न और जल त्यागकर उपवास शुरू कर दिया था ताकि इस 9 दिनों के दौरान उन्हें उसकी कोई आवश्यकता महसूस नहीं हो।
 
विजयादशमी को सीने पर से इन कलशों को हटाए जाने के बाद ही राय फलों के रस का सेवन कर अपना उपवास तोड़ेंगे। 
Show comments

गंगा सप्तमी का व्रत कब रखा जाएगा, जानें पूजा के शुभ मुहूर्त

नरेंद्र मोदी के सितारे 2028 तक बुलंद, भाजपा की सीटें हो सकती हैं 320 के पार

मंगल राहु की युति से बना अंगारक योग, कोई हो जाएगा कंगाल और कोई मालामाल

अक्षय तृतीया पर घटी थी ये 10 पौराणिक घटनाएं

प्राचीन भारत में भी होती थी लव मैरिज, ये थे हिंदू नियम

Aaj Ka Rashifal: कैसा बीतेगा आज आपका दिन, जानें 03 मई का राशिफल क्या कहता है

मांगलिक लड़की या लड़के का विवाह गैर मांगलिक से कैसे करें?

एकादशी पर श्रीहरि विष्णु के साथ करें इन 3 की पूजा, घर में लक्ष्मी का स्थायी वास हो जाएगा

03 मई 2024 : आपका जन्मदिन

03 मई 2024, शुक्रवार के शुभ मुहूर्त