सूरीनाम ने गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किया सम्मानित

Webdunia
शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 (18:17 IST)
15 जुलाई 2022, बेंगलुरु। भारतीय संत और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक गुरुदेव श्री श्री रविशंकर को सूरीनाम में उनके द्वारा किए गए मानवतावादी कार्यों के लिए देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ग्रैंड कॉर्डन ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ द यलो स्टार ( एरे- ऑर्डे वान दे गेले स्तर ) से सम्मानित किया गया है। गुरुदेव पहले एशियन हैं, जिन्हें "द ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ द यलो स्टार" सम्मान से सम्मानित किया गया है।
 
वैश्विक आध्यात्मिक गुरु एवं आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर को सूरीनाम में उनके द्वारा किए गए मानवतावादी कार्यों के लिए सूरीनाम के माननीय राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान "ग्रैंड कॉर्डन- ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ द यलो स्टार" से सम्मानित किया।
 
माननीय चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने अपने संबोधन में कहा, "हम आपके आभारी हैं कि वर्तमान और भविष्य में आने वाली पीढ़ियां आपके द्वारा दिए गए ज्ञान का अनुसरण करेंगी। आप शांति एवम् सामंजस्य के मार्ग पर हम सभी का निर्देशन करें। सूरीनाम के लोग पूरे हृदय से आपका स्वागत करते हैं।"
इस समारोह का आयोजन राष्ट्रपति निवास में किया गया था। गुरुदेव ऐसे पहले एशियन हैं, जिन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया गया है। अभी तक इतिहास में यह सम्मान राज्य के प्रमुख व्यक्तियों को ही दिया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि यह सम्मान एक आध्यात्मिक गुरु को दिया गया है। इस समारोह में सूरीनाम में भारत के राजदूत माननीय डॉ. शंकर बालचंद्रन भी मौजूद थे।
 
गुरुदेव ने अपने ट्वीट में कहा, "मैं इस सम्मान का श्रेय आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षकों और स्वयं सेवकों को देना चाहता हूं, जिन्होंने देश में इतनी सराहनीय सेवा की है। मैं इस सम्मान के लिए राष्ट्रपति जी और जजों को धन्यवाद देना चाहता हूं।"
 
गुरुदेव 21 वर्षों के बाद दक्षिण अमेरिका राष्ट्र की यात्रा कर रहे हैं, जहां सूरीनाम के माननीय रक्षामंत्री ने गुरुदेव का स्वागत किया। सुबह के समय गुरुदेव देश के प्रमुख व्यापारी वर्ग से मिले और कार्य क्षेत्र में मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए आध्यात्म की महत्ता पर बातचीत की।
शाम के समय गुरुदेव ने पैरामारीबो में खचाखच भरे एंथोनी नेस्टी स्पोर्थल राष्ट्रीय इंडोर स्टेडियम में संबोधन किया। वहां गुरुदेव ने ध्यान कराया और वहां मौजूद हज़ारों लोगों से बातचीत की। आर्ट ऑफ लिविंग के दृष्टिकोण "मेकिंग लाइफ ए सेलिब्रेशन" को ध्यान में रखते हुए, वहां मौजूद लोगों ने प्राचीन मंत्रोच्चारण की तरंगों और भजनों का आनंद उठाया।
 
माननीय राष्ट्रपति ने 'आई स्टैंड फॉर पीस" की शपथ भी ली। जिसकी शुरुआत गुरुदेव ने एक वैश्विक अभियान के रूप में की। ताकि शांतिपूर्ण प्रगति, एकता और सामंजस्य की ओर ध्यान खींचा जा सके।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Budh uday: बुध का मीन राशि में उदय, जानिए 12 राशियों का राशिफल

क्या नवरात्रि में घर बंद करके कहीं बाहर जाना है सही? जानिए क्या हैं नियम

साल का चौथा महीना अप्रैल, जानें किन राशियों के लिए रहेगा भाग्यशाली (पढ़ें मासिक भविष्‍यफल)

हर युग में प्रासंगिक है भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम पर निबंध 600 शब्दों में

1000 बार हनुमान चालीसा पढ़ने से क्या होगा?

सभी देखें

धर्म संसार

हनुमानजी त्रेता में हुए फिर क्यों कहा जाता है- चारों जुग परताप तुम्हारा

चैत्र नवरात्रि व्रत के पारण का समय और व्रत खोलने का तरीका

राम नवमी के दिन क्या करें और क्या नहीं, जान लीजिए नियम

राम नवमी पर महातारा जयंती, जानिए माता की पूजा का मुहूर्त

इस साल क्यों खास है राम नवमी? जानिए कैसे भगवान राम की कृपा से जीवन में आ सकती है समृद्धि

अगला लेख