Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उज्जैन में मनेगा गौरव दिवस, हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर निकलेगी भव्य गौरव यात्रा

Advertiesment
हमें फॉलो करें उज्जैन में मनेगा गौरव दिवस, हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर निकलेगी भव्य गौरव यात्रा
, शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022 (11:21 IST)
उज्जैन। गुड़ी पड़वा 2 अप्रैल को उज्जैन का गौरव दिवस मनाया जाएगा। नव वर्ष प्रतिपदा पर उज्जैन का गौरव दिवस मनाकर प्रदेश के विभिन्न शहरों के गौरव दिवस मनाने की शुरूआत उज्जैन से होगी। श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा गुडी पड़वा (नव संवत्) से हिन्‍दू नववर्ष की पूर्व संध्‍या पर 1 अप्रैल को नगर गौरव यात्रा निकाली जा रही हैं।
 
 
श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड ने बताया कि जिस प्रकार पूरे मध्‍यप्रदेश में गौरव दिवस की तैयारियां चल रही हैं, उसी प्रकार श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा मंदिर प्रबंध समिति के अध्‍यक्ष एवं कलेक्टर श्री आशीष सिंह के मार्गदर्शन व दिशा-निर्देशों में गुड़ी पड़वा की पूर्व संध्‍या पर उज्‍जैन के गौरवास्‍पद् विभूतियों की शोभा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया हैं।
 
 
जिसमें महाराज विक्रमादित्‍य एवं उनके नवरत्‍नों की झांकी, भर्तृहरि के कृतित्‍व एवं व्‍यक्तित्‍व पर आधारित झांकी, श्री महाकालेश्‍वर मंदिर की भव्‍य झांकी, ढोल, नगाड़ा, झांझ, मंजीरा, बैंडपार्टी, हाथी, बैलगाड़ी आदि समाहित करते हुए श्री महाकालेश्‍वर मंदिर से भव्‍य चल समारोह के माध्‍यम से शोभा यात्रा निकाली जाना है।
webdunia
Raja Vikramaditya
जिसमें श्री महाकालेश्‍वर भगवान का चांदी का ध्‍वज शोभायात्रा का प्रतिनिधित्‍व करते हुए आगे-आगे चलेगा। मुम्‍बई के आराध्‍या ढोलक दल द्वारा ढोल, इन्‍दौर के राजकमल बैण्‍ड, मादुस्‍कर मित्र मण्‍डल उज्‍जैन द्वारा झांझ- मंजीरा-डमरू की प्रस्‍तुति देते हुए उज्‍जैन गौरव यात्रा में सम्मिलित होंगे। इन्‍दौर के श्री अजय मलम्‍बकर एवं उज्‍जैन के रंगोत्‍सव समिति व उनके सहयोगियों द्वारा निर्मित झांकियां भी आ‍कर्षण का केन्‍द्र र‍‍हेगी। साथ ही बैलगाड़ी पर भी झांकियां निकाली जाएगी।
 
यात्रा सायं 04 बजे श्री महाकालेश्‍वर मंदिर से प्रारंभ होकर महाकाल चौराहा, पटनी बाज़ार, गोपाल मंदिर, छत्री चौक, सती गेट, कंठाल, दौलतगंज, मालीपुरा, देवासगेट, चामुण्‍डा माता से फ्रीगंज पुल से टॉवर चौक फ्रीगंज पर सायं 07 बजे यात्रा का समापन होगा।
 
श्री धाकड़ ने भी गौरव दिवस के आयोजन में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने के लिए उज्जैन शहर के निवासियों से गौरव दिवस में शामिल होने एवं घर-घर रंगोली, दीपक जलाकर उज्जैन के गौरव को महसूस कर गौरव दिवस मनाने की अपील की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुड़ी पड़वा की पूर्व संध्‍या पर आज उज्जैन में निकाली जाएगी नगर गौरव यात्रा