...जहाँ मंगल को सजता है हनुमान दरबार

- राजू जमनानी

Webdunia
ND
भारत-पाक संबंधों में भले ही तनाव हो, लेकिन आस्था की दुनिया कहीं बड़ी है। इसका उदाहरण है लाहौर के जलाली बाबा। जिस शहर में हिन्दू इने-गिने हों वहाँ जलाली बाबा हर मंगलवार को हनुमान दरबार सजाते हैं। यह दरबार लाहौर के ललियाली मुस्तफाबाद कसूर क्षेत्र में सजता है। उनके दरबार में आने वाले अधिकांश श्रद्धालु मुस्लिम होते हैं। बाबा जड़ी-बूटी से उनका इलाज भी करते हैं। उनका कहना है कि यह हनुमान सरकार की शक्ति का चमत्कार है।

करीब 45 वर्ष के हनुमान भक्त बाबा सादिक जलाली हमेशा सिर पर लाल साफा बाँधे रहते हैं। गले में लोहे की जंजीरें और लंबी तुलसी की माला। लाहौर के ललियानी मुस्तफाबाद कुसूर में बाबा के घर पर बाहर 'जय भोलेनाथ' लिखा हुआ है और अंदर सजा है हनुमानजी और माँ काली का दरबार। यूँ तो बाबा के घर में सभी हिन्दू देवी-देवताओं की तस्वीरें लगी हैं, लेकिन सादिक जलाली हनुमान (जिन्हें वे 'हनुमान सरकार' कहते हैं) और माता रानी के भक्त हैं।

बाबा प्रति मंगलवार 'सरकार' का दरबार लगाते हैं और घी का दीपक जला, सिंदूर चढ़ाकर पूजा करते हैं। वे हनुमानजी को लड्डुओं का भोग भी लगाते हैं। दरबार में हनुमानजी की गदा भी रखी हुई है। जलाली बाबा बताते हैं कि वे 16 साल पहले अचानक हिन्दू देवी-देवताओं की ओर आकर्षित हुए। उसके बाद तो उनकी श्रद्धा बढ़ती ही गई। बाबा का कहना है कि हनुमान सरकार की शक्ति बहुत जबर्दस्त है।

बाबा अपने दरबार में लोगों की समस्याएँ सुनते हैं और देशी जड़ी बूटियों से उनका इलाज भी करते हैं। वे अच्छे हकीम भी हैं, लेकिन उनका कहना है कि सबकी तकलीफें हनुमान सरकार ही ठीक करते हैं। मैं तो साधारण मनुष्य हूँ। मुझ पर हनुमान सरकार, माता रानी और भोलेनाथ की असीम कृपा है। वे लाहौर के समीप गुरुनानकजी के जन्मस्थल ननकाना साहब भी जाते हैं। बाबा बताते हैं कि वह घटना उनके लिए असहनीय थी जब पाकिस्तान में हिन्दू मंदिरों को कुछ फिरकापरस्तों ने क्षति पहुँचाई थी। जलाली की दिली तमन्ना है कि वे एक बार वैष्णोदेवी मंदिर जाकर माँ के दर्शन कर आएँ।

Show comments

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया से शुरू होंगे इन 4 राशियों के शुभ दिन, चमक जाएगा भाग्य

Astrology : एक पर एक पैर चढ़ा कर बैठना चाहिए या नहीं?

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव में वोट देकर सुधारें अपने ग्रह नक्षत्रों को, जानें मतदान देने का तरीका

100 साल के बाद शश और गजकेसरी योग, 3 राशियों के लिए राजयोग की शुरुआत

Saat phere: हिंदू धर्म में सात फेरों का क्या है महत्व, 8 या 9 फेरे क्यों नहीं?

vaishkh amavasya 2024: वैशाख अमावस्या पर कर लें मात्र 3 उपाय, मां लक्ष्मी हो जाएंगी प्रसन्न

08 मई 2024 : आपका जन्मदिन

08 मई 2024, बुधवार के शुभ मुहूर्त

Akshaya tritiya : अक्षय तृतीया का है खास महत्व, जानें 6 महत्वपूर्ण बातें

kuber yog: 12 साल बाद बना है कुबेर योग, 3 राशियों को मिलेगा छप्पर फाड़ के धन, सुखों में होगी वृद्धि