केदारनाथ यात्रा पर जा रहे हैं तो पढ़ें 10 बातें जो ध्यान रखना हैं जरूरी

Webdunia
शुक्रवार, 2 जून 2023 (04:25 IST)
उत्तराखंड में मई माह से छोटा चार धाम की यात्रा प्रारंभ होती है। चार धाम में केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगो‍त्री और यमुनोत्री की यात्रा होती है। यहां की यात्रा पहले बहुत कठिन हुआ करती थी परंतु अब मार्ग बनने से यह यात्रा पहले की अपेक्षा सुगम हो गई है। हलांकि यात्रा में और भी कई तरह के खतरे हैं। आओ जानते हैं कि केदारनाथ की यात्रा में किन बातों का रखें ध्यान।
 
1. उम्र : 12 साल से कम उम्र और 60 से ज्यादा की उम्र के लोगों को यहां की यात्रा से बचना चाहिए क्योंकि ऑक्सिजन लेवल कम रहता है और रास्ते में कई तरह की परेशानियों को झेलना पड़ सकता है।
 
2. हेली सेवा : केदारनाथ यात्रा पर जा रहे हैं और आप हेली सेवा का उपयोग करना चाहते हैं तो तो अभी से यहां की यात्रा के लिए बुकिंग करा लें। यहां से आप बुकिंक करा सकते हैं- https://heliservices.uk.gov.in/
 
3. पैदल प्रैक्टिस : यदि आप हेली सेवा से नहीं जा रहे हैं तो कुछ किलोमीटर तक पैदल चलने के लिए आप अभी से ही यात्रा के दौरान काम आने वाली चीजों का बंदोबस्त कर लें। अभी से ही चलने की प्रैक्टिस भी कर लें, क्योंकि करीब 16 किलोमीटर आपको पहाड़ों पर पैदल चलना होगा। यदि आप पैदल नहीं जाना चाहते हैं तो डोली पर बैठकर जा सकते हैं या खच्चर का उपयोग कर सकते हैं।
 
4. ठहरने की व्यवस्था : आपको ठहरने के लिए होटल और खान-पान की व्यवस्था को लेकर तैयारियां अभी से ही करनी होंगी। इसके लिए आप GMVN की वेबसाइट पर आप अपने बजट के हिसाब से होटल, फूड और एक्टिविटीज की बुकिंग कर सकते हैं।
 
5. जरूरी सामान : आप रास्ते के खतरों को समझकर अपने पास जरूरी सामान जरूर रखें। जैसे लाइफ जैकेट, जीपीएस मोबाइल, संपर्क बुक, कर्पूर, टॉर्च, फोल्डिंग छड़ी, उनी कपड़े, सूखे मेवे आदि। अपना यात्रा कार्ड और आधार कार्ड ले जाना ना भूलें। केदारनाथ यात्रा पर जाते समय बीएसएनएल, वोडाफोन और रिलायंस जियो की सिम लेकर जाएं क्योंकि वहां पर इनका बेहतर नेटवर्क रहता है।
 
6. यात्रा मार्ग : केदारनाथ की यात्रा सही मायने में हरिद्वार या ऋषिकेश से आरंभ होती है। हरिद्वार से सोनप्रयाग 235 किलोमाटर और सोनप्रयाग से गौरीकुंड 5 किलोमाटर आप सड़क मार्ग से किसी भी प्रकार की गाड़ी से जा सकते हैं। गौरीकुंड से आगे लगभग 16 किलोमाटर का रास्ता आपको पैदल ही चलना होगा या आप पालकी या घोड़े से भी जा सकते हैं। अधिकतर लोग सोनप्रयाग या गौरीकुंड में रुकते हैं।
7. यात्रा का समय : केदारनाथ जाने के लिए मई से अक्टूबर के मध्य का समय आदर्श माना जाता है क्योंकि इस दौरान मौसम काफी सुखद रहता है। मंदिर के कपाट खुलने की तिथि अक्षय तृतीया और बंद होने की तिथि दीवाली के आसपास की होती है। बरसात के मौसम में जाना यहां ठीक नहीं होता।
 
8. ठंड का सामान : ऊंचे और दूर्गम पहाड़ी इलाकों में लगातार होने वाली बर्फबारी के बाद पड़ने वाली भयंकर ठंड और ठंडी हवाओं के चलते यात्रा के दौरान भारी ठंड पड़ती है और अचानक से बारिश का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे में रेनकोट के साथ ही कंबल लेकर जरूर जाएं।
 
9. रात में न करें यात्रा : कई लोग समय बचाने के लिए रात में अपनी रिस्क पर पैदल निकल पड़ते हैं। रात में एक ओर जहां जंगली जानवरों का खतरा रहता है वहीं प्राकृतिक आपदा के समय आप खतरे में पड़ सकते हैं। केदारनाथ के मार्ग में कई ऐसे स्थान रहते हैं जहां पर हिमस्खलन का खतरा रहता है। इसलिए आप बताए गई मार्ग का ही उपयोग करें।
 
10. गौरीकुंड से यात्रा : यदि आप एक ही दिन में यात्रा करना चाहते हैं तो शाम के पूर्व ही गौरीकुंड पहुंच जाएंगे, क्योंकि शाम के बाद वहां के मौसम का कोई भरोसा नहीं। इसके बाद गौरीकुंड से सोनप्रयाग रातोरात जाने की सोचें, सुबह ही जाएं। कारण की रात में सोनप्रयाग जाने वाले वाहनों में बहुत कम सिट मिलती है और गौरीकुंड में पहले से होटल या लॉज बुक नहीं कराई तो परेशानी उठाना पड़ सकती है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

परीक्षा में सफलता के लिए स्टडी का चयन करते समय इन टिप्स का रखें ध्यान

Shani Gochar 2025: शनि ग्रह मीन राशि में जाकर करेंगे चांदी का पाया धारण, ये 3 राशियां होंगी मालामाल

2025 predictions: वर्ष 2025 में आएगी सबसे बड़ी सुनामी या बड़ा भूकंप?

Saptahik Panchang : नवंबर 2024 के अंतिम सप्ताह के शुभ मुहूर्त, जानें 25-01 दिसंबर 2024 तक

Budh vakri 2024: बुध वृश्चिक में वक्री, 3 राशियों को रहना होगा सतर्क

सभी देखें

धर्म संसार

Guru Pradosh Vrat 2024: गुरु प्रदोष व्रत आज, जानें कथा, महत्व, पूजा विधि और समय

Aaj Ka Rashifal: आज किन राशियों को मिलेगी हर क्षेत्र में सफलता, पढ़ें 28 नवंबर का राशिफल

प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर, इन देशों में भी होंगे विशेष कार्यक्रम

प्रयागराज में डिजिटल होगा महाकुंभ मेला, Google ने MOU पर किए हस्‍ताक्षर

Yearly rashifal Upay 2025: वर्ष 2025 में सभी 12 राशि वाले करें ये खास उपाय, पूरा वर्ष रहेगा शुभ

अगला लेख