Festival Posters

एक कदम अखंड गणराज्य की ओर

डॉ. दीपा मनीष व्यास
'सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य' कितने खूबसूरत, सटीक, सारगर्भित शब्द है हमारे संविधान की प्रस्तावना में।
26 जनवरी 1950, को भारत का संविधान लागू किया गया। जिसने भारत को संसार के समक्ष एक नए गणतंत्र के रूप में प्रस्तुत किया, परंतु समसामयिक परिदृश्य को देखते हुए लगता है कि इसके मायने बदल से गए हैं। भारत विविधताओं से भरा एक रंगीन देश माना जाता है। रंगीन इसलिए क्योंकि यहां हर धर्म, हर समुदाय के त्यौहारों को उमंग के साथ व्यापक रूप में मनाया जाता है। पर्वों का देश है यह, इसलिए दो महापर्व अपना अलग ही महत्व रखते हैं  स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस। दोनों चरम उल्लास व उमंग से मनाए जाते हैं । बरहाल हम अब गणतंत्र दिवस को मनाने जा रहे हैं। 
 
गण+तंत्र - जनता और तंत्र (शासन-प्रशासन) या कहे जनता का तंत्र, जनता के लिए तंत्र चलिए कुछ भी कह लें, समझ लें पर यह बात तो स्पष्ट है कि दोनों एक दूसरे से मजबूती से जुड़े हैं। यदि एक भी कमजोर होता है तो सीधा असर दूसरे पर होगा ही, तो क्या आज के हालातों को देखते हुए हम गण और तंत्र दोनों को दुरूस्त पाते हैं? ये विचारणीय प्रश्न है। 
 
जैसे ही जनवरी माह प्रारंभ होता है चारों ओर उसाह का वातावरण निर्मित हो जाता है। सड़कों को छोटी-बड़ी दुकानों को, कार्यालयों को, बड़ी-बड़ी इमारतों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजा दिया जाता है, क्योंकि गणतंत्र दिवस या कह ले 26 जनवरी मनाना है। विद्यालयों और महाविद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का  का शोर-शराबा और परेड की तैयारी होने लगती है। चौराहों को सजाया दिया जाता, बड़े-बड़े लाउड स्पीकर लगाकर देश भक्ति के गीत बजाए जाते हैं, गलियों में डीजे पर धुन बजाती गाड़ियां घुमने लगती है, हर तरफ तिरंगा लहराता है, देशभक्ति चरमोत्कर्ष पर नजर आती है, परंतु ये जोश सुबह 8 से 11 के मध्य ही होता है, बाद में सारे कर्त्तव्यों को दरकिनार कर बस अधिकारों का हल्ला शुरू कर दिया जाता है। उसके बाद आयोजन स्थल पर कुड़ा-करकट का ढेर, तिरंगे झंडे (हमारी शान?) का अपमान (पैरों तले कुचल दिया जाता है), डीजे पर कानफोड़ू संगीत और उस पर थिरकते मदहोश युवा, सारे तंत्र की मर्यादा को तहस-नहस कर डालते हैं... क्यों? क्या देशभक्ति, सम्मान महज 4 या 5 घंटे के लिए होता है?
 
देश युवाओं के कंधों पर टिका है यह बात पूर्णतया सत्य है, परंतु प्रस्तावना में अंतर्निहित बातों को पुनः आत्मसात करने का वक्त आ गया है। विशाल गणराज्य जो प्रभुता संपन्न है उसकी एकता और अखंडता को कोई भी अराजकतावादी नष्ट करने का प्रयास कैसे कर सकता है? हमें मिली संपूर्ण स्वतंत्रता का हनन हम खुद ही कैसे कर सकते हैं?
 
यदि विचारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्राप्त है तो क्यों ना हम एक नई वैचारिक, प्रगतिशील सोच को विस्तार दें और देश की आर्थिक, सामाजिक प्रगति में योगदान दें। क्यों ना हम समानता की केवल बात ही न करें वरन्‌ समरसता को बढ़ावा दें। 
 
हमारा देश वाकई अद्भुत है, और हमारे युवा वर्तमान क्योंकि वर्तमान का दरवाजा ही भविष्य की ओर खुलता है। आज भले ही कितनी भी विसंगतियां हो परन्तु उम्मीद कायम है कि हम एक 'सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न' गणराज्य को यूं ही अखंड बनाए रखेंगे।
Show comments

जरूर पढ़ें

Iran Protests : ईरान से भारतीयों को एयरलिफ्ट करेगी सरकार, 16 जनवरी से शुरू हो सकता है ऑपरेशन

Indian Coast Guard की बड़ी कार्रवाई, भारतीय समुद्री सीमा में घुसी पाकिस्तानी नाव जब्त, 9 क्रू सदस्य हिरासत में

बिकनी इमेज बनाने से Grok AI का इंकार, imaginary characters पर नहीं लागू हुआ नियम, क्या बोले Elon Musk

हिमाचल में भीषण अग्निकांड, LPG सिलेंडर में हुआ विस्‍फोट, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

नीदरलैंड के महापौर नागपुर की गलियों में खोज रहे अपनी मां, 41 साल पहले इस घटना ने कर दिया था अलग

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: महाराष्‍ट्र के 29 नगर निगमों में मतगणना, BMC में भाजपा और शिवसेना यूबीटी में कड़ा मुकाबला

CM डॉ. मोहन यादव ने PM से की मुलाकात, गाडरवारा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट भूमिपूजन का दिया न्योता

800 लोगों की फांसी की सजा पर रोक, ट्रंप की धमकी से डरा ईरान!

यूपी में तैयार हो रही है नई आबकारी नीति, डिस्टिलरी प्लांट को मिलेगा बढ़ावा

आख़िर ट्रंप को मिला नोबेल पुरस्कार, क्या बोली नोबेल समिति

अगला लेख