अभिनव बिंद्रा बोले, ब्रिटेन ने हर पदक पर खर्च किए करोड़ों, हमने क्या किया...

Webdunia
बीजिंग ओलिंपिक में गोल्‍ड मेडल जीतने वाले भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने रियो ओलंपिक में भारत को पदक ने मिलने के लिए यहां की व्यवस्था को जिम्मेदार मानते हैं। उन्होंने ट्विटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि ब्रिटेन में हर पदक पर करोड़ों रुपए खर्च किए, हमने क्या किया? 
 
उन्होंने ट्वीट कर  कहा कि रियो डी जेनेरियो में चल रहे ओलिंपिक खेलों में भारत को अब तक एक भी मेडल न मिलने के लिए भारत की व्यवस्था जिम्मेदार है। ब्रिटेन का उदाहरण देते हुए बिंद्रा ने कहा कि देश में खिलाड़ियों पर पर्याप्त निवेश करने के बाद ही उनसे पदक की उम्मीद की जानी चाहिए।
 
गौरतलब है कि बिंद्रा रियो ओलिंपिक की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में चौथे स्थान पर रहे थे और कांस्य पदक से चूक गए।
 
उन्होंने ट्वीट किया, 'ब्रिटेन ने हर पदक पर 55 लाख पाउंड खर्च किए हैं। इतनी मात्रा में निवेश किए जाने की जरूरत है। जब तक देश में व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया जाता, तब तक पदक की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए।'
 
 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख