तीरंदाजी, मुक्केबाजी से मिली भारत को अच्छी खबर

Webdunia
गुरुवार, 11 अगस्त 2016 (10:28 IST)
रियो डि जिनेरियो। महिला तीरंदाजों ने रियो ओलंपिक के पांचवें दिन व्यक्तिगत वर्ग में जीत दर्ज की जबकि मनोज कुमार ने मुक्केबाजी रिंग में पूर्व ओलंपिक पदक विजेता को हराया। निशानेबाजी में जीतू राय क्वालीफाइंग दौर से ही बाहर हो गए। 
 
निशानेबाजी में अभी तक भारत की झोली खाली है और जीतू का 50 मीटर एयर पिस्टल से बाहर होना निराशाजनक रहा। उन्हें इस वर्ग में पदक की उम्मीद माना जा रहा था। महिला हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 6-1 से हराया। 
 
तीरंदाजी में व्यक्तिगत रिकर्व में लैशराम बोंबायला देवी और दीपिका कुमारी अपने अपने वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। वहीं मनोज ने लंदन ओलंपिक के लाइटवेट कांस्य पदक विजेता एवाल्डास पेत्राउस्कास को वेल्टरवेट (64 किलो) के पहले दौर में हराया।
 
अपना तीसरा ओलंपिक खेल रही 31 बरस की बोंबायला रैंकिंग दौर में 24वें स्थान पर रही। उसने इसके बाद आस्ट्रिया की लौरेंस बेल्डौफ को एलिमिनेशन राउंड में हराया और चीनी ताइपै की लिन शिन चिया को 6-2 से मात दी।
 
दीपिका ने एलिमिनेशन राउंड में जार्जिया की क्रिस्टीन इसेबुआ को 6-4 से और उसके बाद इटली की सरतोरी गुएन्दालिना को 6-2 से हराया। लंदन ओलंपिक में पहले ही दौर में बाहर हुई दीपिका ने 24-27, 29-26, 28-26, 28-27 से जीत दर्ज की।

मुक्केबाजी में मनोज ने लिथुआनिया के पेत्राउस्कास को तीन दौर में 2-1 से मात दी। अब वह पांचवीं वरीयता प्राप्त उजबेकिस्तान के फजलीद्दीन गेइबनाजारोव से खेलेंगे। जूडो में अवतार सिंह पुरुषों के 90 किलो वर्ग में रिफ्यूजी ओलंपिक टीम के मिसेंगा पोपोल से हार गए। वहीं भारोत्तोलक सतीश शिवलिंगम पुरुषों के 77 किलो वर्ग में 11वें स्थान पर रहे।
 
राष्ट्रीय रिकार्डधारी शिवलिंगम ने स्नैच में 148 किलो और क्लीन एंड जर्क में 181 किलो समेत कुल 329 किलो वजन उठाया। वह ग्रुप बी में छह भारोत्तोलकों के बीच चौथे स्थान पर रहे। ग्रुप ए की स्पर्धा खत्म होने के बाद वह 14 भारोत्तोलकों में 11वें स्थान पर रहे।
 
भारत को हालांकि पांचवें दिन पदक की उम्मीद राय से थी जिन्होंने दो साल पहले इसी 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। जीतू के अलावा स्पर्धा में हिस्सा ले रहे एक अन्य भारतीय प्रकाश नांजप्पा भी क्वालीफाइंग राउंड में 547 अंक के साथ 25वें स्थान पर रहे।
 
ओलंपिक शूटिंग सेंटर में 28 साल के जीतू छह सीरीज के क्वालीफाइंग राउंड के बाद 12वें स्थान पर रहे। वह पांचवीं सीरीज के बाद चौथे स्थान पर चल रहे थे लेकिन अंतिम सीरीज में खराब प्रदर्शन के साथ बाहर हो गए। जीतू का स्कोर 554 रहा।
 
ओलंपिक में भारत की पदक की सबसे बड़ी उम्मीद के रूप में उतरे सेना के इस दुनिया के तीसरे नंबर के निशानेबाज ने हवा के बीच तीसरी और अंतिम सीरीज के खराब प्रदर्शन किया। शीर्ष आठ निशानेबाजों को ही फाइनल में जगह मिलती है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

रोहित शर्मा ने 12 साल के बाद घरेलू सीरीज हार पर दिया बड़ा बयान

13 विकेट 33 रन मिचेल सैंटनर के ऑलराउंड प्रदर्शन से पस्त भारत, इतिहास में नाम दर्ज

अपनी पहली टेस्ट सीरीज हारते ही रोहित शर्मा बने 21वीं सदी के सबसे खराब भारतीय कप्तान

पुणे टेस्ट में 113 रनों की जीत से न्यूजीलैंड ने रोका 18 सीरीज से चला आ रहा भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का विजय रथ

12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज

अगला लेख