दीपिका और बोम्बायला का ओलंपिक सपना टूटा

Webdunia
गुरुवार, 11 अगस्त 2016 (22:08 IST)
रियो डी जेनेरियो। भारतीय स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी और बोम्बायला लैशराम देवी के गुरुवार को व्यक्तिगत स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में निराशाजनक रूप से हारने के साथ ही रियो ओलंपिक की महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
तीरंदाजी प्रतियोगिता में खेलों के छठे दिन भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और स्टार तीरंदाज दीपिका को दिन के पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा। दीपिका को प्री क्वार्टर फाइनल में ताइपे की या-तिंग तान ने 6-0 से पराजित किया। 
 
ताइपे की तीरंदाज ने तीनों सेट 28-27, 29-26, 30-27 से जीते और अंतिम आठ में पहुंच गईं। इसके कुछ देर बाद ही बोम्बायला देवी की चुनौती भी टूट गई। बोम्बायला को मेक्सिको की एलेजांद्रा वैलेंशिया ने 6-2 से हराया। 
 
वैलेंशिया ने यह मुकाबला 28-26, 23-26, 28-27, 25-23 से जीता और क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। दीपिका ने कल शानदार प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक दो मुकाबले जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी, जिससे उनसे उम्मीदें बढ़ गई थीं, लेकिन प्री-क्वार्टर फाइनल में दीपिका अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से कोसों दूर थीं। वे मुकाबले में एक बार भी टेन नहीं मार सकीं।
 
दीपिका ने पहला सेट एक अंक के अंतर से गंवाया और दूसरा सेट दो अंक के अंतर से गंवा बैठी। भारतीय तीरंदाज को वापसी करने के लिए अगले तीनों सेट जीतने थे, लेकिन या-तिंग ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। या-तिंग ने तीसरे सेट में अपने तीनों शॉट 10-10 के मारे जबकि दीपिका तीनों शॉट 9-9 के ही खेल पाई।
 
इस हार के बाद भारत को बोम्बायला से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन निर्णायक मौकों पर उनकी चुनौती भी दम तोड़ गई। बोम्बायला की शुरुआत भी काफी खराब रही और पहले सेट के पहले शॉट में सात का स्कोर करने के बाद वे वापसी नहीं कर सकीं। उन्होंने पहला सेट 26-28 से गंवाया। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

पुणे टेस्ट में 113 रनों की जीत से न्यूजीलैंड ने रोका 18 सीरीज से चला आ रहा भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का विजय रथ

12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज

IND vs NZ : भारत की नजरें सीरीज जीतने पर, न्यूजीलैंड की एमेली केर वनडे से बाहर

यशस्वी जायसवाल 1000 रन के विशिष्ट क्लब में शामिल

जेमिमा के पिता ने ‘धर्मांतरण सभाओं’ के लिए खार जिमखाना का इस्तेमाल करने से इनकार किया

अगला लेख